मां के साथ आराम की नींद ले रहे थे मासूम, अचानक मौत ने दी दस्तक, जानें मामला
4 Children Died in House Collapse: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक जर्जर मकान के ध्वस्त होने से चार बच्चों की मौके पर मौत हो गई
4 children died due to demolition of a dilapidated house in Dholpur district
राजस्थान। 4 Children Died in House Collapse: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक जर्जर मकान के ध्वस्त होने से चार बच्चों की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। मनिया टाउन नामक इलाके में स्थित इस मकान में एक महिला अपने पांच बच्चों के साथ रहती थी।
NCB की बड़ी कार्रवाई, टोल नाके से तस्करों को किया गिरफ्तार, ऐसे मिली कामयाबी
4 Children Died in House Collapse: मंगलवार रात को जब यह घटना हुई उस वक्त सभी घर में सो रहे थे। स्टेशन हाउस अफसर लखन सिंह ने कहा, ‘मरने वाले पांच बच्चों में तीन लड़कियां हैं, जिनकी उम्र दो से पांच साल के बीच में है और एक चार महीने का बच्चा भी शामिल है।’
राजस्थान: धौलपुर में मनिया थाना क्षेत्र में घर ढहने से 4 बच्चों की मृत्यु और 2 घायल हुए।
ADM सुदर्शन सिंह ने बताया, "प्रमोद बघेल किराए पर रहते थे। मकान गिरने से उनके 3 बच्ची और 1 बच्चे की मृत्यु हो गई है। उनकी पत्नी और बड़ी बेटी घायल हैं जिनका ज़िला अस्पताल में इलाज चल रहा है।" pic.twitter.com/islOeoqkjO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2022
4 Children Died in House Collapse: बताया जा रहा है कि जिस समय की यह घटना है उस वक्त बच्चों के पिता घर पर नहीं थे। ADM सुदर्शन सिंह ने बताया, कि जैसे ही उन्हें एक मकान के धराशाही होने की सूचना प्राप्त हुई, उन्होंने मौके पर टीमें भेजी और मलबा हटाने का काम जारी रखा। इस हादसे में 4 बच्चों की मृत्यु की भी खबर थी। वहीं चारों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



