Road Accident In Haveri | Image Credit : File Photo
बेंगलुरु : Road Accident In Haveri : कर्नाटका के हावेरी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद हर तरफ चीख-पुकार मच गई। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा तदास पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ, जहां दो कारों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक कार ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर पार कर दूसरी कार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारों के बुरी तरह से चकनाचूर हो गए।
Road Accident In Haveri : हावेरी के अतिरिक्त एसपी ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि, इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि एक कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर पार कर दूसरी कार से टकरा गई। हादसे में दोनों कारों के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। हादसे के बाद पुलिस और राहत टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।