Alwar Road Accident News: दो बच्चों समेत चार की मौत, 1 मासूम की हालत गंभीर, शादी समारोह से लौट रहे परिवार को थार चालक ने लिया चपेट में

Alwar Road Accident News: राजस्थान के अलवर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - November 2, 2025 / 12:55 PM IST,
    Updated On - November 2, 2025 / 02:38 PM IST

Alwar Road Accident News/ Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • राजस्थान के अलवर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
  • इस हादसे में एक मासूम गंभीर रूप से घायल हुई है।

Alwar Road Accident News: अलवर: राजस्थान के अलवर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। इस सड़क हादसे की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि, एक ही परिवार के पांच लोग बाइक पर सवार होकर शादी समारोह से लौट रहे थे।

कैसे हुआ हादसा?

Alwar Road Accident News: शादी समारोह से लौटने के बाद एक थार गाड़ी ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अलवर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने के कारण दोनों को जयपुर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद से थार गाड़ी का चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

Alwar Road Accident News: जयपुर रेफर करने के दौरान महिला की रास्ते में ही मौत हो गई। इस कारण महिला के शव को रास्ते से ही वापस जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। हादसे की सूचना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया। घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने अलवर के जिला अस्पताल पहुंचे।

मृतकों की हुई पहचान

Alwar Road Accident News: सदर थाना के एएसआई बंसीलाल ने बताया कि, घटना में नांगल खेड़ा निवासी महेंद्र (35), पत्नी गुड्डी (33), भतीजी पायल (8) और बेटा पूर्वांश (3) की मौत हो गई। वहीं मृतक महेन्द्र की पुत्री खुशबू गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिसे जिला अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें:-