कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, राजधानी में मिले 43 नए संक्रमित, दो लोगों की हुई मौत

Corona cases in india दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए, संक्रमण से दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 13, 2023 / 09:01 AM IST,
    Updated On - May 13, 2023 / 09:15 AM IST

Corona cases in india: नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए और संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गयी। इस दौरान शहर में संक्रमण दर 2.07 प्रतिशत रही। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,40,390 हो गई है, जबकि मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 26,651 हो गई है।

Corona cases in india: विभाग के बुलेटिन के अनुसार, वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 399 है, जिनमें से 305 मरीज घर में पृथकवास में हैं। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 1.8 प्रतिशत रही थी।

ये भी पढ़ें- हंस राजयोग में इन तीन राशियों के जातकों के अच्छे दिन शुरू, नौकरी-सफलता और यात्रा के बन रहें योग

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें