Today 1997 new cases of corona
नईदिल्ली। Active covid cases in Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ते जा रहा है। नए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 491 ने मामले सामने आए है और 605 लोग स्वस्थ्य हुए है। जबकि दो लोगां की मौत हुई है।
491 patients of corona in Delhi: बता दें कि दिल्ली मं पॉजिटिविटी दर 3.48% है और सक्रिय मामले 1,894 हैं। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर कम जाने की सलाह दी है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 491 नए मामले सामने आए और 605 लोग ठीक हुए। पिछले 24 घंटों में ही कोरोना से 2 व्यक्ति की मृत्यु हुई। अभी दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 3.48% है और सक्रिय मामले 1,894 हैं। (16.07) pic.twitter.com/ejTUFq74YM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2022