63 लाख किसानों के अकाउंट में 5-5 हजार रुपये जमा, इस राज्य सरकार ने दिया तोहफा

तेलंगाना सरकार ने राज्य के लगभग 63 लाख किसानों को बड़ा तोहफा दिया है, सरकार ने किसानों के बैंक खातों में 7,411 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। तेलंगाना सरकार ने यह राशि रायथु बंधु योजना (Rythu Bandhu Scheme) के तहत जमा कराई है

  •  
  • Publish Date - January 21, 2022 / 05:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

Rythu Bandhu scheme: तेलंगाना सरकार ने राज्य के लगभग 63 लाख किसानों को बड़ा तोहफा दिया है, सरकार ने किसानों के बैंक खातों में 7,411 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। तेलंगाना सरकार ने यह राशि रायथु बंधु योजना (Rythu Bandhu Scheme) के तहत जमा कराई है। किसानों को यह पैसा रबी सीजन के लिए दिया गया है।

ये भी पढ़ें: जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 69 प्रतिशत उछलकर 4,516 करोड़ रुपये पर

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, इस योजना के तहत सरकार हर फसल के मौसम की शुरुआत से पहले किसानों के बैंक खातों में 5,000 रुपये प्रति एकड़ जमा करती है। राज्य के कृषि मंत्री एस. निरंजन रेड्डी ने बताया कि इस योजना के माध्यम से 1,48,23,000 एकड़ को कवर किया जाएगा।

रेड्डी ने कहा कि यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने दावा किया कि देश में कोई अन्य राज्य किसानों के कल्याण के लिए ऐसी योजना लागू नहीं कर रहा है, उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार किसानों के कल्याण के लिए एक राष्ट्रीय नीति की घोषणा करे।

ये भी पढ़ें: गोवा चुनाव : सिओलिम क्षेत्र के विधायक ने विधानसभा की सदस्यता, जीएफपी से इस्तीफा दिया

सरकार हर साल किसानों के खाते में 10 हज़ार रुपये जमा कराती है। फसल के दोनों सीजन रबी और खरीफ शुरू होने से पहले सरकार 5-5 हजार रुपये किसानों के खाते में डालती है। यह योजना 2018 में शुरू की गई थी, तब राज्य सरकार रबी और खरीफ दोनों मौसमों के लिए प्रति वर्ष 8,000 रुपये प्रति एकड़ प्रदान करती थी। 2019 से इस राशि को बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया था।

यह योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कि तरह ही काम करती है. ऐसे में तेलंगाना के किसानों को रायथु बंधु योजना के साथ-साथ पीएम किसान सम्मान निधि का भी लाभ मिलता है। ऐसे में इन दोनों योजनों की मदद से तेलंगाना के किसानों को साल में कुल 16 हजार रुपए मिल जाते हैं।