Coal Mining Accident In Dhanbad/ Image Credit: IBC24 File Photo
जयपुर: Road Accident In Bikaner: राजस्थान के बीकानेर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दो तेज रफ्तार कार के आपस में टकराने के चलते ये हादसा हुआ। दरअसल, बीती रात बीकानेर हाईवे पर सिखवाल के पास तेज रफ्तार से आ रहीं दो कारें आपस में टकरा गईं। कारों में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें से 5 की मौत हो गई।
Road Accident In Bikaner: हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हादसे के बारे में बताते हुए पुलिस ने कहा कि, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कारों के परखच्चे उड़ गए। कर सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कुछ लोग खिड़की टूटने के बाद काफी दूर जाकर गिरे। पुलिस की तरफ से आगे बताया गया कि, एक शव कार में ही फंसा हुआ था, जिसे काफी देर की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका है। शव बाहर निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। सभी शवों को जिला अस्पताल के शवगृह में भेजा दिया गया है।
Road Accident In Bikaner: पुलिस की टीम से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान मनोज झाकर, करण, सुरेंद्र कुमार, दिनेश और मदन सारण के रूप में हुई है। वहीं सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।