अवैध खनन के आरोप में 6 गिरफ्तार

अवैध खनन के आरोप में 6 गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 2, 2022 / 03:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

नोएडा, दो मार्च (भाषा) थाना रबूपुरा पुलिस ने एक सूचना के आधार पर क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास छापा मारकर अवैध रूप से खनन कर रहे छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

थाना रबूपुरा के थानाध्यक्ष राज कुमार ने बुधवार को बताया कि बीती रात एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने गांव मिर्जापुर के पास अवैध रूप से खनन कर रहे रवि, जमालुद्दीन, मतीन उर्फ मतिया, सुहेल, शमसुद्दीन तथा रामअवतार को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने अवैध रूप से खनन करके भरे गए दो डंपर, दो ट्रैक्टर, खनन में प्रयोग होने वाली जेसीबी मशीन तथा दो जब्त की हैं।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग काफी दिनों से अवैध रूप से खनन कर रहे थे।

भाषा सं. प्रशांत

प्रशांत