Publish Date - May 11, 2025 / 12:02 AM IST,
Updated On - May 11, 2025 / 12:16 AM IST
India-Pakistan Tension | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा के बावजूद पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया
जैसलमेर में छह धमाकों की आवाज सुनाई दी, जिससे क्षेत्र में फिर से तनाव बढ़ गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्धविराम की घोषणा की थी, लेकिन पाकिस्तान की गोलीबारी ने शांति प्रक्रिया को प्रभावित किया।
नई दिल्ली: India-Pakistan Tension भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। एक बार फिर जैसलमेर में धमाकों की आवाज सुनाई दी है। बताया जा रहा है कि जैसलमेर में छह धमाके की आवाज सुनी गई है।
India-Pakistan Tension आपको बता दें कि आज ही दोनों देशों के बीच रिश्तों में हालिया बदलावों ने एक नया मोड़ लिया है, और इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ी खबर दी है। ट्रंप ने दावा किया है कि लंबी बातचीत और मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान ने युद्धविराम पर सहमति जताई है। लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया है और कई इलाके में गोलीबारी की खबर है।