6 March Weather Update| Photo Credit: IBC24 File Photo
6 March Weather Update: उत्तर भारत में गर्मी ने लगभग दस्तक दे ही दी है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। IMD ने बताया है कि, दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में अगले 24 घंटे के दौरान तेज हवाएं, जिनकी स्पीड 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे होगी, चलेंगी। इसके अलावा, एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देगा, जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 9-11 मार्च यानी कि तीन दिनों तक बारिश होने वाली है। बिहार में भी 8 और 9 मार्च को बारिश की संभावना बन रही है। इसके अलावा, उत्तराखंड में भी 11 मार्च को बारिश का अलर्ट है।
9 मार्च को दस्तक देगा नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस
बता दें कि, नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 9 मार्च से आने वाला है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में पांच मार्च को बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। अन्य राज्यों की बात करें तो बिहार में आठ मार्च, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 7 और 8 मार्च को तेज हवाएं चलेंगी।
बिहार में होगी बारिश
बात करें बिहार की तो यहां मौसम अभी शुष्क बना रहेगा। 24 घंटों के बाद अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट का पूर्वानुमान है। कुछ स्थानों पर तेज हवा चलने व आकाश साफ होने से मौसम सामान्य बना रहेगा। सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस होगी। IMD के मुताबिक, 8-9 मार्च के बीच पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के भागों को प्रभावित करेगी। इसके कारण पटना समेत दक्षिणी भागों के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है। शेष भागों का मौसम सामान्य बना रहेगा।
दिल्ली में ठंड की वापसी
राजधानी दिल्ली में लगातार मौसम की आंख मिचौली जारी है, कभी धूप तो कभी तेज सतही हवाओं ने दिल्ली के लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है, आलम यह है कि बीते 2 दिनों से दिल्ली में तेज हवाओं का प्रकोप जारी जिससे लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर होना पड़ रहा है।मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तेज सतही हवाओं को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।