Ban on promotion of employees: कर्मचारियों के लगा बड़ा झटका

Ban on promotion of employees: कर्मचारियों के लगा बड़ा झटका, हाई कोर्ट के इस फैसले से सभी विभागों में ‘प्रमोशन’ पर लगी रोक

Ban on promotion of employees: कर्मचारियों के लगा बड़ा झटका, हाई कोर्ट के इस फैसले से सभी विभागों में 'प्रमोशन' पर लगी रोक

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : October 5, 2022/6:38 pm IST

Ban on promotion of employees: रांची। झारखंड हाई कोर्ट के एक फैसले ने कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ा दी है। जिसकी वजह से प्रमोशन पर रोक लग गई है। राज्य के 6th-7th pay commission कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल झारखंड हाई कोर्ट ने सभी विभागों में दिया जाने वाले प्रमोशन पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में कार्मिक विभाग और डीजीपी को जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- Jamai Raja Ravana: रावण के ससुराल में आज के दिन धूमधाम से होती है पूजा, यहां के जमाई है लंकेश, लच्छा बांधने से होती है हर मनोकामना पूरी

आदेश पर लगाई रोक

Ban on promotion of employees: अदालत ने प्रोन्नति के संबंध में कार्मिक विभाग के 3 जून 2022 और डीजीपी के 23 जून 2022 के आदेश पर भी रोक लगा दी है। जस्टिस एसएन पाठक की अदालत ने गुरुवार को श्रीकांत दुबे और अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए निर्देश दिया है। अदालत में प्रोन्नति के संबंध में 23 जून के उस आदेश पर भी रोक लगाई गई है। जिसमें प्रोन्नति प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए थे।

ये भी पढ़ें- MP BJP latest update: मिशन 2023 के लिए क्या है बीजेपी की नई रणनीति, इन 100 सीटों पर पार्टी की होगी बाज की नजर

डीजीपी ने जारी किया था आदेश

Ban on promotion of employees: याचिकाकर्ता की ओर से पक्ष रखते हुए वकील दिवाकर उपाध्याय ने अदालत को कहा कि पुलिस विभाग में वह एएसआई के पद पर नियुक्त हैं। ऐसे में प्रमोशन के लिए डीजीपी ने आदेश जारी किया था। आदेश पर कार्मिक विभाग द्वारा आलोक लिया गया। डीजीपी ने अपने आदेश में एसआईसी-एसआई में प्रोन्नति प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- Economic condition of pakistan: गधे और कुत्तों के सहारे पाकिस्तान! आर्थिक स्थिति को लेकर बना हुआ है चर्चा का विषय

सभी को सामान्य श्रेणी में प्रोन्नति

Ban on promotion of employees: निर्देश में कहा गया कि एससी एसटी के पैसे उम्मीदवार जो प्रोन्नति के लायक हैं। उन्हें भी सामान्य श्रेणी में प्रोन्नति दी जाएगी। मामले में कार्मिक विभाग द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि प्रोन्नति के क्या नियम होंगे? यदि प्रशासनिक सेवा में एसबीआई समकक्ष पदों पर 50 प्रोन्नति हो रही है तो एक से पचास तक की सूची में 32 अनारक्षित, 5 SC और 13 SC पदों को शामिल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- CBSE Board exam update: CBSE के छात्रों के लिए बड़ी खबर, डेटशीट को लेकर आया ये अपडेट, शुरू कर दें तैयारी

पदोन्नति करने से यह देखना जरूरी

Ban on promotion of employees: इसके अलावा कार्यक्रम में अगर एससी और एसटी कर्मी 1 से 32 की श्रेणी में आते हैं तो उन्हें अनारक्षित श्रेणी में पदोन्नति दी जाएगी। वहीं सरकार के आदेश के मुताबिक एससी एसटी के सरकारी सेवक को अनारक्षित पर पदोन्नति करने से यह देखा जाना जरूरी नहीं है कि नियुक्ति आरक्षण के आधार पर हुई है या योग्यता के आधार पर। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को आधार बनाया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers