Theft incident: गाजियाबाद। लगातार चोरी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। शहर में बदमाश बिना किसी खौफ के सरेआम घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में देखने को मिला। पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने 7 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाना में जाकर की।
दरअसल गाजियाबाद के नेहरू नगर 2 निवासी अंकित अग्रवाल ने बताया कि इंदिरापुरम के नितिनखंड पुलिस चौकी के महज 50 मीटर दूर पिन प्राइस सुपर मार्केट डिपार्टमेंटल स्टोर की दुकान है। सुरक्षा को नजर रखते हुए निजी कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड तैनात कर रखे हैं। साथ ही दुकान पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हुए हैं। सुबह जब दुकान खोलने के लिए कर कर्मचारी दुकान पर गया तो इस घटना का पता चला।
आरोपियों ने बेसमेंट में लगी खिड़की काटकर दुकान के अंदर घुसे और गल्ले में रखे करीब 7 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। आरोपियों ने दुकान से चोरी तो की साथ ही दुकान में भरपेट खाना भी खाया। दुकान में रखी हुई रकम में से कर्मचारियों की पगार भी देनी थी, साथ ही बचे हुए पैसे बैंक में जमा करने थे।
Theft incident: घटना को अंजाम देने के बाद चोर दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों के तार और डीवीआर भी अपने साथ ले गए। घटना के बाद नीतिखंड पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बेखौफ चोरों ने चौकी के पास लाखों की चोरी को अंजाम दिया।
चोरों की पहचान के लिए आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। संदिग्ध लोगों के फोन नंबर की लोकेशन भी ट्रेस की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।