Assam Panchayat Chunav 2025/ Image Credit: IBC24 File Photo
दिसपुर: Assam Panchayat Chunav 2025: शुक्रवार को असम में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हुआ। पहले चरण के मतदान में 70.19 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निवार्चन अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, राज्य के 14 जिलों में सुबह साढ़े सात बजे मतदान शुरू होकर शाम साढ़े चार बजे तक जारी रहा। पहले चरण में तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, चराइदेव, शिवसागर, माजुली, जोरहाट, गोलाघाट, धेमाजी, लखीमपुर, सोनितपुर, बिश्वनाथ, कछार, हैलाकांडी और श्रीभूमि जिलों में मतदान हुआ। वहीं चुनाव आयोग ने बताया कि, 43 मतदान केंद्रों में फिर से मतदान करवाया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में 44.66 लाख पुरुष और 44.93 महिलाओं सहित 89.59 लाख से अधिक लोग मतदान करने के लिए पात्र थे। मतदान के लिए 12,916 केंद्र बनाए गए थे। पहले चरण में 216 जिला परिषद, 94 आंचलिक पंचायत और 1,139 ग्राम पंचायतों में चुनाव के लिए मतदान हुआ है।
असम: असम में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 70.19 प्रतिशत मतदान हुआ।
43 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान (पुनर्मतदान) होगा। pic.twitter.com/9UBdByCoD3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2025
Assam Panchayat Chunav 2025: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पहले चरण के मतदान से पहले मतदाताओं से लोकतंत्र को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया था। सीएम सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, मैं हर पात्र मतदाता से आज असम पंचायत चुनाव के पहले चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं। आपका वोट मायने रखता है और जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।
Assam Panchayat Chunav 2025: वहीं पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा। दूसरे चरण में धुबरी, दक्षिण सलमारा, मनकचर, गोलपाड़ा, बोंगाईगांव, बारपेटा, बजाली, नलबाड़ी, कामरूप, कामरूप (मेट्रो), होजई, नगांव, मोरीगांव और दरांग जिलों में मतदान होना है। वहीं नर्मतदान की स्थिति में प्रथम चरण के लिए चार मई को और दूसरे चरण के लिए नौ मई को मतदान होंगे। वहीं दोनों चरणों के मतदान की मतगणना 11 मई को होगी।
असम राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकरी के अनुसार, कुल 348 जिला परिषद और आंचलिक परिषद उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जबकि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 325 सीट के साथ बढ़त बना ली है।