Publish Date - May 3, 2025 / 09:03 AM IST,
Updated On - May 3, 2025 / 09:03 AM IST
Electricity Connection Charges: मात्र 5 रुपए देकर घर पर लगवाएं बिजली का कनेक्शन
HIGHLIGHTS
मात्र ₹5 में बिजली कनेक्शन: कृषि और घरेलू दोनों उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध
16,545 कृषकों और 4,000 ग्रामीण परिवारों को योजना का सीधा लाभ
ऑनलाइन आवेदन प्रणाली से प्रक्रिया बनी सरल और पारदर्शी
भोपाल: Electricity Connection Charges मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने कार्य क्षेत्र में ग्रामीण एवं कृषि उपभोक्ताओं को अब मात्र 5 रुपये में स्थायी कृषि पंप कनेक्शन उपलब्ध करा रही है। योजना प्रारंभ से अब तक इस योजना का लाभ 16 हजार 545 ग्रामीण कृषकों को मिल चुका है।
Electricity Connection Charges मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने कहा है कि कृषि पम्पों के कनेक्शनों की संख्या बढ़ाए जाने हेतु ऐसे कृषक जो विद्युत की उपलब्ध लाइन के समीप स्थित हैं उनको सुविधानुसार आसानी से स्थाई कृषि पंप कनेक्शन दिया जा रहा है।
5 रुपये में घरेलू नवीन विद्युत कनेक्शन
योजना का लाभ अब तक लगभग 4 हजार ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी मिल चुका है। नवीन घरेलू एवं कृषि पंप स्थायी विद्युत कनेक्शन का आवेदन सरल संयोजन पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। इसके लिए portal.mpcz.in पर मांगी गई आवश्यक जानकारी देनी होती है। अधिक जानकारी के लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 पर भी संपर्क किया जा सकता है।