नूंह हिंसा में 70 % मुस्लिम तो, 30 % हिन्दू के घरों पर चले बुलडोजर, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जबाव

नूंह हिंसा में 70 % मुस्लिम तो, 30 % हिन्दू के घरों पर चले बुलडोजर, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जबाव 70% Muslims in Nuh violence, 30% bulldozers on Hindu houses

  •  
  • Publish Date - August 19, 2023 / 02:43 PM IST,
    Updated On - August 19, 2023 / 03:00 PM IST

Nuh Violence

हरियाणा: Nuh Violence हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की यात्रा पर भीड़ के पथराव किए जाने के बाद हिंसा भड़क गई थी जिसकी आग गुरुग्राम सहित आसपास के एरिया में फैल गई थी। इसमें दो होम गार्ड और एक मौलवी सहित छह लोगों की जान गई थी। इस हिंसा ने दो गुटों के बीच हुए पथराव के बाद गाडियों में भी तोड़फोड़ की थी।

Read More: ‘जिस उंगली से मोदी को दिया वोट, उसे काट दिया’ सरकार को भेजी कटी हुई उंगली’ जानिए क्यों इतना बौखलाया युवक

हिंसा इतनी ज्यादा थी की जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया था। कर्फ्यू जैसे हालात हो गए थे। प्रशासन ने जगह-जगह पुलिस के बल तैनात किए गए थे। मामले में कोर्ट ने कहा था कि “हमारा मानना है कि भारत का संविधान इस देश के नागरिकों की रक्षा करता है और कानून में निर्धारित प्रक्रिया का पालन किए बिना कोई भी विध्वंस नहीं किया जा सकता है।” इसकी सुनवाई के बाद हरियाणा सरकार ने नूंह में बुलडोजर के शिकार 70 % मुस्लिम तो 30 % हिन्दू के घरों को ध्वस्त कर दिया था।

Read More: उद्योगपति रतन टाटा को मिला उद्योग रत्न अवार्ड, महाराष्ट्र के CM और डिप्टी सीएम ने आवास पहुंचकर किया सम्मानित 

Nuh Violence मामले में  हरिय़ाणा सरकार ने हाईकोर्ट को बताया था कि नूंह हिंसा के बाद 30% हिंदू और 70% मुसलमानों के घर पर बुलडोजर चलाया गया था। जिस पर कोर्ट ने रोक लगाते हुए हाई कोर्ट से जवाब मांगा की लोगों के घरों पर तोड़फोड़ करने से पहले नोटिस जारी किया गया था या नहीं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें