Home » Country » 7th Pay Commission DA Hike News Today: Govt Order to Hike 4 Percent DA of Govt Employees
7th Pay Commission DA Hike News Today: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश जारी, 1 अप्रैल से होगा भुगतान, जानिए कितनी बढ़कर आएगी सैलरी
7th Pay Commission DA Hike News Today: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश जारी, 1 अप्रैल से होगा भुगतान, जानिए कितनी बढ़कर आएगी सैलरी
Publish Date - March 27, 2025 / 08:44 AM IST,
Updated On - March 27, 2025 / 08:44 AM IST
7th Pay Commission DA Hike Latest News Today: मोहन सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात / Image Source: File
HIGHLIGHTS
महंगाई भत्ते में 4% बढ़ोतरी
1 अप्रैल से लागू होगा भुगतान
पेंशनर्स को भी मिलेगा फायदा
कोलकाता: 7th Pay Commission DA Hike News Today लंबे समय ये इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान कर्मचारियों को 1 अप्रैल से किया जाएगा। इस फैसले का लाभ राज्य सरकार के कर्मचारियों, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों, नगर पालिका और पंचायत कर्मियों को भी मिलेगा।
7th Pay Commission DA Hike News Today मिली जानकारी के अनुसार सरकारी कर्मचारियों को पहले 14 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा था। वहीं, अब 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी किए जाने के बाद 18 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। हालांकि केंद्रीय कर्मचारियों को दिए जा रहे महंगाई भत्ते से ये 35 प्रतिशत कम है अैर इसी बात को लेकर कर्मचारियों में असंतोष देखने को मिल रहा है।
बात करें केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की तो मोदी सरकार भी जल्द ही महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। कहा जा रहा है कि इस बार सरकार ने होली के बजाए ईद पर सौगात देने की तैयारी कर ली है और जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है। हालांकि अभी तक सरकार की ओर से इस संबंध में अधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं गया है। ऐसी उम्मीद है कि आज कैबिनेट बैठक के बाद सरकार डीए बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। पिछले साल यानी 2024 में सरकार ने डीए में दो बार में मिलाकर 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। इससे कुल डीए 53 प्रतिशत हो गया था। अब 2025 में यह दर 2 से 4 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है।