केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 84,866 पद रिक्त : सरकार

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 84,866 पद रिक्त : सरकार

  •  
  • Publish Date - March 15, 2023 / 05:11 PM IST,
    Updated On - March 15, 2023 / 05:11 PM IST

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि सीआरपीएफ और बीएसएफ जैसे छह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में स्वीकृत पदों की कुल संख्या 10,05,520 है और उनमें से 84,866 पद रिक्त हैं।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच महीने में सीएपीएफ में 31,785 कर्मियों की भर्ती की गई है।

राय ने कहा कि सीएपीएफ में रिक्तियां सेवानिवृत्ति, इस्तीफे, पदोन्नति, मृत्यु, नयी बटालियन की स्थापना, नए पदों के सृजन आदि वजहों से होती हैं।

उन्होंने कहा कि एक जनवरी, 2023 को केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में 29,283 पद रिक्त थे जबकि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में 19,987; केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में 19,475; सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में 8,273, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में 4,142 और असम राइफल्स में 3,706 रिक्तियां थीं।

गृह राज्य मंत्री राय ने कहा कि एक जनवरी 2023 को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में डॉक्टर के 247 पद और नर्सों एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों के 2,354 पद खाली थे।

भाषा अविनाश माधव

माधव