8th Pay Commission Latest Update: सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, आठवें वेतन आयोग को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, सरकार ने सदन में खुद दी जानकारी

सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, आठवें वेतन आयोग को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, 8th Pay Commission Latest Update: Govt Give Big Information in Parliament

  •  
  • Publish Date - July 30, 2024 / 05:12 PM IST,
    Updated On - July 30, 2024 / 07:23 PM IST

8th Pay Commission Latest Update

नई दिल्लीः 8th Pay Commission Latest Update: सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन के लिए उसे दो अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं, लेकिन वर्तमान में आयोग के गठन का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

Read More : Premi ka khatarnak kand: ‘मेरी नहीं तो किसी की भी नहीं…’ सिरफिरे आशिक ने शादीशुदा महिला पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, फिर खुद भी कर लिया ये कांड 

8th Pay Commission Latest Update: वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘ आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन के लिए जून 2024 में दो अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं। वर्तमान में सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव (आयोग के गठन का) विचाराधीन नहीं है।’ आठवें वेतन आयोग को एक जनवरी, 2026 को लागू किया जाना है।

Read More : Aaj ka Sone ka Bhav: आज और सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां देखें ताजा भाव 

आमतौर पर, सरकारी कर्मचारियों के वेतन में संशोधन करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा हर 10 साल में वेतन आयोग का गठन किया जाता है। सातवें वेतन आयोग का गठन फरवरी 2014 में किया गया था। इसकी सिफारिशें एक जनवरी 2016 से लागू की गईं।

Read More : कल सावन की पहली एकादशी पर एक साथ बन रहे कई शुभ संयोग, इन राशियों पर बरसेगी श्री हरि की विशेष कृपा

सरकारी बैंकों को लेकर भी अहम जानकारी

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने मंगलवार को राज्यसभा में सरकारी बैंकों को लेकर भी अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकारी बैंकों के विदेशों में स्थित शाखाओं में कमी आई है, लेकिन प्रतिनिधि कार्यालयों और संयुक्त उपक्रमों के साथ कुल मिलाकर इसमें वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि 2014 में सरकारी बैंकों के विदेशों में 168 शाखाएं थी जिनकी संख्या 2023 में घटकर 99 रह गईं। हालांकि, प्रतिनिधि कार्यालय और संयुक्त उपक्रम के साथ कुल मिलाकर 2023 में 644 शाखाएं हो गईं जबकि 2014 में यह संख्या 560 थी। उन्होंने कहा कि बैंकों को कहां शाखा खोलना है और कहां बंद करना यह निर्णय उसको अपने कारोबार को ध्यान में रखते हुए लेना होता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो