गुवाहाटी, 20 फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मंगलवार को दावा किया कि पिछले 10 वर्ष में जलमार्गों के विकास के लिए शुरू की गयी 90 प्रतिशत परियोजनाएं पूरी हो गयी हैं।
बंदरगाह, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्री ने युवाओं से उन्नत जलमार्गों की संभावनाओं का लाभ उठाने का अनुरोध किया विशेषकर माल की सस्ती ढुलाई के लिए और नौवहन संबंधी अवसरों का लाभ करियर बनाने के लिए करने के मामले में।
यहां भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की 284 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोनोवाल ने कहा, ‘‘ समयबद्धता एवं गुणवत्ता क्रियान्वयन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज में सुशासन की निशानी है।’’
बंदरगाह, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्री ने कहा, ‘‘ मुझे खुशी है कि मोदी जी के पिछले 10 सालों के शासन काल में जलमार्ग विकास के लिए शुरू की गयी 90 प्रतिशत परियोजनाएं उनके कार्यकाल में ही पूरी हो गयी हैं। बाकी एक-दो परियोजनाएं इस साल के अंत तक पूरी हो जाएंगी।’’
सोनोवाल ने कहा कि मोदी सरकार के तहत जलमार्गों की संभावनाओं को फिर से पता लगाया जा रहा है । उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर इस क्षेत्र की संभावना को तलाशने एवं उनका उपयोग करने विफल रहने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि जलमार्गों में सुधार करने तथा यात्री एवं माल ढुलाई के वास्ते उसका उपयोग बढ़ाने के लिए पुराने कानूनों को संशोधित किया जा रहा है तथा नये कानून बनाये जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि मालों की सस्ती ढुलाई के वास्ते जलमार्गों के बढ़ते इस्तेमाल के अलावा नौवहन गतिविधियों में वृद्धि से इन क्षेत्रों में रोजगार के अधिक अवसर भी सामने आये हैं।
भाषा
राजकुमार माधव
माधव