राजधानी में एक बार फिर कोरोना ने मचाया कोहराम, एक दिन में 980 मरीजों की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
राजधानी में एक बार फिर कोरोना ने मचाया कोहराम, एक दिन में 980 मरीजों की पुष्टि! 980 new corona patients found in Delhi
Maharastra Corona Updae
नई दिल्ली। 980 new corona patients found in Delhi देश में कोराना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। यहां लगातार अलग अलग राज्यों से कई नए मरीजों की पहचान हो रही है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का कहर जारी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 980 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में सकारात्मकता दर 25.98% हो गई है।
980 new corona patients found in Delhi बता दें कि दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 484 नए मामले दर्ज किए गए और संक्रमण दर 26.58 प्रतिशत दर्ज की गई जिसका मतलब है कि हर चार में से एक व्यक्ति जांच में संक्रमित पाया गया। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और लोगों की मौत हो गई। बहरहाल, स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि इन मौतों की मुख्य वजह कोविड-19 नहीं था।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 980 नए मामले सामने आए हैं।
पॉजिटिविटी दर: 25.98% pic.twitter.com/b1z9Qpe716
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2023

Facebook



