Uttarakhand Crime News / Image Credit: Pexels
देहरादून: Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां निजी स्कूल में पढ़ने वाले 9वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने शिक्षक को गोली मार दी। गोली शिक्षक के कंधे के निचले हिस्से पर लगी। शिक्षक को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में शिक्षक का इलाज जारी है।
Uttarakhand Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक द्वारा छात्र को थप्पड़ मारने के बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ। इसके बाद छात्र गुस्से में अपने लंच बॉक्स में तमंचा छिपाकर स्कूल लाया और कक्षा में ही शिक्षक पर गोली चला दी। इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे जिले में शिक्षकों में रोष है। उत्तराखंड के सीबीएसई बोर्ड से जुड़े अध्यापक इस घटना के विरोध में धरने और हड़ताल पर बैठ गए हैं।
Uttarakhand Crime News: वहीं इस वारदात के बाद काशीपुर सहित कई जगहों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। पुलिस ने गोली मारने वाले छात्र को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने छात्र के पास से तमंचा भी बरामद कर लिया है। वहीं, शिक्षक की हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है।