जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 70 वर्षीय व्यक्ति ने खुद को गोली मारी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 70 वर्षीय व्यक्ति ने खुद को गोली मारी

  •  
  • Publish Date - August 19, 2025 / 01:20 PM IST,
    Updated On - August 19, 2025 / 01:20 PM IST

राजौरी/जम्मू, 19 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 70 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान धर्मसाल के रेनथल गांव के निवासी प्रीतम दास के रूप में हुई है, जिसने सोमवार को अपनी 12 बोर की बंदूक से खुद को गोली मार ली।

अधिकारी ने कहा कि गोली की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य दास के कमरे में पहुंचे, तो उन्हें खून से लथपथ पाया। उन्हें उप-जिला अस्पताल सुंदरबनी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दास ने आत्महत्या की है, लेकिन इसका कारण तुरंत पता नहीं चल पाया है।

भाषा मनीषा वैभव

वैभव