Delhi-Meerut Expressway Live Accident : बड़ा हादसा, रॉन्ग साइड से जा रही कार ने एक साथ कई गाड़ियों को मारी टक्कर, घटना का वीडियो आया सामने

Delhi-Meerut Expressway Live Accident : बड़ा हादसा, रॉन्ग साइड से जा रही कार ने एक साथ कई गाड़ियों को मारी टक्कर, घटना का वीडियो आया सामने

  •  
  • Publish Date - February 8, 2025 / 08:00 AM IST,
    Updated On - February 8, 2025 / 08:01 AM IST

Delhi-Meerut Expressway Live Accident/ Image Credit: Social Media

दिल्ली। Delhi-Meerut Expressway Live Accident : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर आज सुबह एक भीषण हादासा हो गया जिसमें एक रॉन्ग साइड से जा रही कार ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है।

Read More: CM Sai Today Program: चुनावी रण में उतरेंगे सीएम साय, जगदलपुर और रायपुर में चुनाव प्रचार कर जनता से करेंगे वोट की अपील 

दरअसल, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड से जा रही कार अचानक एक बाइक से टकरा गई। टक्कर लगने के बाद मोटरसाइकिल सवार मौके पर ही गिर गया। मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद कार सामने से आ रही एक अन्य कार से टकरा गई। जिससे टक्कर लगते ही वह कार पूरी तरह से पलट जाती है।

Read More: Delhi Election Result: बेहद खास है दिल्ली की ये 40 सीटें, यहीं से तय होगी नई सरकार, पुरुषों को पीछे छोड़ महिलाओं ने किया अधिक मतदान 

Delhi-Meerut Expressway Live Accident :वहीं बीच सड़क पर कार के पलटने से उस तरफ से आ रही कई गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद क्रेन से कार को सीधा कर थाने में पहुंचाया गया। पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। वहीं हादसे में घायल हुए सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।

 

 

 

 

No products found.

Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API