नोएडा (उत्तर प्रदेश), 13 दिसंबर (भाषा) जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे चरण के लिए चिह्नित भूमि पर अवैध निर्माण करने के आरोप में 28 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
रबूपुरा थाने में शुक्रवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 223 (लोक सेवक द्वारा जारी कानूनी आदेश की अवज्ञा) और 329(3) (आपराधिक अतिचार एवं गृह अतिचार), तथा लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 1984 की प्रासंगिक धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई।
अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई रबूपुरा थाना क्षेत्र के नागला हुकुम सिंह गांव में अवैध निर्माण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लेखपाल (राजस्व अधिकारी) प्रत्युष राही पाठक द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर की गई।
शिकायत में बताया गया है कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना के दूसरे चरण के लिए दयानंतपुर, बीरमपुर, मुधराह, रणहेरा, कुरैब और करौली बंगर गांवों में लगभग 1,182 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2022 में जारी अधिसूचना के तहत अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होने तक गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना अधिसूचित भूमि की बिक्री, खरीद या उस पर किसी भी प्रकार के नए निर्माण पर स्पष्ट रूप से रोक लगाई गई थी।
पुलिस के अनुसार, प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य रोकने के लिए बार-बार नोटिस और निर्देश जारी किए जाने के बावजूद ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास नीति के तहत अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयास में अनधिकृत निर्माण कार्य जारी रखा।
उन्होंने बताया कि इससे पहले बृहस्पतिवार को इसी थाने में एक संबंधित मामले में समयवीर नामक एक ग्रामीण के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
भाषा सं
खारी
खारी