Jaipur Road Accident News: खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, मौके पर हुई तीन लोगों की मौत

Jaipur Road Accident News: राजस्थान के नीमराणा के पास शुक्रवार सुबह एक कार खड़े ट्रेलर ट्रक में जा टकराई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - June 6, 2025 / 01:58 PM IST,
    Updated On - June 6, 2025 / 02:21 PM IST

Bilaspur Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • राजस्थान के नीमराणा के पास शुक्रवार सुबह एक कार खड़े ट्रेलर ट्रक में जा टकराई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई।
  • हादसा कोटपुतली-बहरोड़ जिले के नीमराणा के पास हुआ।
  • कार में सवार लोग खाटू श्याम जी मंदिर में दर्शन के बाद लौट रहे थे।

जयपुर: Jaipur Road Accident News: राजस्थान के नीमराणा के पास शुक्रवार सुबह एक कार खड़े ट्रेलर ट्रक में जा टकराई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा कोटपुतली-बहरोड़ जिले के नीमराणा के पास हुआ। नीमराणा थाने के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि, कार में सवार लोग खाटू श्याम जी मंदिर में दर्शन के बाद लौट रहे थे। मृतकों की पहचान गुरुग्राम के खांडसा निवासी सतीश गौड (42), उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी अंकुश सिंह (38) और हरियाणा के अंबाला निवासी गुरमीत सिंह (52) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें:  Instagram Abuse Case: सोशल मीडिया पर हसीन की गंदी हरकतें! इंस्टाग्राम पर अश्लील स्टेटस डाल युवती को किया बदनाम, अब आरोपी सलाखों के पीछे

क्रेन की मदद से निकाले गए शव

Jaipur Road Accident News: पीड़ित रिश्तेदार थे और गुरुग्राम में एक ही निजी कंपनी में काम करते थे। कार में सवार एक अन्य व्यक्ति वीरेंद्र शर्मा (62) गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका गुरुग्राम के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया, ‘दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह से ट्रेलर ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। क्षतिग्रस्त वाहन को अलग करने और शवों को बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी।’ हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर लगभग आधे घंटे तक जाम रहा।

यह भी पढ़ें: Sacrifice Ban in Baghpat? ‘चाहे कुछ भी हो जाए कबरीद पर जानवरों की कुर्बानी होने नहीं देंगे’ VHP के ऐलान के बाद बागपत में हड़कंप

यूपी में भी तीन लोगों की हुई मौत

Jaipur Road Accident News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सदर हाईवे-2 क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 के सनगांव में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था की इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बारात से वापस आते समय हुआ।  वहीं ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।