Rajasthan Road Accident News: अनियंत्रित होकर पिकअप से टकराई तेज रफ़्तार कार, चार लोगों की हुई मौत

Rajasthan Road Accident News: राजस्थान के बारां शहर के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - July 6, 2025 / 12:57 PM IST,
    Updated On - July 6, 2025 / 12:57 PM IST

UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • राजस्थान के बारां शहर के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
  • इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
  • परिजनों के सामने करवाया जाएगा सबका पोस्टमार्टम।

जोधपूर: Rajasthan Road Accident News: राजस्थान के बारां शहर के समीप कोटा रोड नेशनल हाईवे 27 पर शनिवार रात्रि 2:00 बजे करीब एक भीषण सड़क हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवती को कोटा रेफर किया गया, लेकिन कोटा पहुँचने के बाद डॉक्टरों ने युवती को भी मृत घोषित कर दिया। तीन मृतकों के शव बारां जिला अस्पताल की मोर्चरी और एक शव को कोटा मोर्चरी में रखवाया गया है। सभी शवों का आज परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Balrampur Dharm Parivartan News: ‘ब्राह्मण, क्षत्रिय, सरदार लड़कियों के लिए 16 लाख…पिछड़ी जाति के लिए 12 लाख’ धर्म परिवर्तन के लिए रेट कार्ड, बलरामपुर के छांगूर बाबा के नेटवर्क का भांडाफोड़

खड़े पिकअप से टकराई कार

Rajasthan Road Accident News: अस्पताल चौकी कांस्टेबल कलुआ राम ने बताया कि, बीती रात लखनऊ से कार सवार कोटा की ओर जा रहे थे कि अचानक कार अनियंत्रित होकर साइड में खड़े एक पिकअप वाहन से टकरा गई। हादसे में 24 वर्षीय अरीशका मिश्रा, 29 वर्षीय राहुल पुत्र रमेश व 24 वर्षीय रमन पुत्र रामकुमार चतुर्वेदी की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक युवति 25 वर्षीय जया पुत्री विनोद कुमार शर्मा की हालत गंभीर होने पर उसे बारां जिला अस्पताल से कोटा रैफर किया गया। युवती के कोटा पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: Gopal Khemka Murder Case: ‘भाजपा और सीएम ने बिहार को बनाया भारत की आपराधिक राजधानी’, गोपाल खेमका हत्याकांड में राहुल गांधी का बड़ा बयान  

डीएसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

Rajasthan Road Accident News: घटना की सूचना पर डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत कोतवाली सीआई योगेश चौहान मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृतक तीन लोगों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में व एक युवती के शव को कोटा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने पर रविवार को सभी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस की करवाई जारी है।