Road Accident In Tamil Nadu : तेज रफ़्तार लॉरी और कार के बीच हुई भीषण टक्कर, मौके पर हुई पांच छात्रों की मौत, दो की हालत गंभीर

Road Accident In Tamil Nadu : चेन्नई-तिरुपति राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण हादसा हुआ है और इसमें पांच छात्रों की मौत हो गई है।

  •  
  • Publish Date - August 12, 2024 / 04:00 PM IST,
    Updated On - August 12, 2024 / 04:00 PM IST

Road Accident

चेन्नई : Road Accident In Tamil Nadu : तमिलनाडु में एक बड़ा सड़क हुआ है। यहां तिरुवल्लूर में चेन्नई-तिरुपति राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण हादसा हुआ है और इसमें पांच छात्रों की मौत हो गई है। पांचो छात्रों की मौत तेज रफ़्तार से जा रहे एक लॉरी और कार के बीच टक्कर होने के कारण हुई है। वहीं दो अन्य घायल हुए है। जिनके इलाज के लिए जख्मी अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर दोनों घायलों का इलाज शुरू है।

यह भी पढ़ें : Next President of BJP : कौन बनेगा बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष? लगातार बैठकों का दौर जारी, इस नाम पर बन सकती है बात 

निजी विश्वविद्यालय के छात्र थे मृतक

Road Accident In Tamil Nadu :  केके चत्रम पुलिस के अनुसार ये छात्र एक निजी विश्वविद्यालय के हैं। ये सभी एक कर में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी बीच चेन्नई-तिरुपति राष्ट्रीय राजमार्ग पर लॉरी और कार के बीच टक्कर हो गई। जिसमें इन छात्रों की जान चली गई। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद मृतकों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है।

यह भी पढ़ें : Vigilance Department Raid: PWD का रिटायर्ड इंजीनियर निकला धनकुबेर.. डेढ़ किलो सोना और करोड़ों रुपये नकद 10 फ़्लैट का मालिक, जांच जारी..

Road Accident In Tamil Nadu :  वहीं पुलिस ने हादसे के बाद मृतका छात्रों के परिजन को इसके बारे में सूचना दे दी है। सूचना के बाद परिजन अस्पताल के लिए निकल चुके है। हादसे के बाद पुलिस ने लॉरी के साथ ही कार को भी बरामद किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp