Tiruvallur Railway Station Fire Video: डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग, आसमान में दिखा धुएं का गुबार, कई ट्रेनों को करना पड़ा रद्द

Tiruvallur Railway Station Fire Video: तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास भीषण हादसा हुआ है। यहां डीजल ले जा रही एक मालगाड़ी के चार वैगनों में आग

  •  
  • Publish Date - July 13, 2025 / 09:29 AM IST,
    Updated On - July 13, 2025 / 09:35 AM IST

Tiruvallur Railway Station Fire Video/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास एक भीषण हादसा हुआ है।
  • यहां डीजल ले जा रही एक मालगाड़ी के चार वैगनों में आग लग गई।
  • काफी मशक्कत के बाद बचाव दलों ने आग पर काबू पा लिया।

चेन्नई: Tiruvallur Railway Station Fire Video: तमिलनाडु में तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास एक भीषण हादसा हुआ है। यहां डीजल ले जा रही एक मालगाड़ी के चार वैगनों में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी फैल गई की कि आसमान धुएं से काला हो गया। मालगाड़ी में आग लगने के बाद कई किलोमीटर दूर से भी आसमान में धुएं का गुबार नजर आ रहा था। हालांकि काफी मशक्कत के बाद बचाव दलों ने आग पर काबू पा लिया। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें: IPO News: लिस्टिंग से पहले ही बड़ा धमाका! GMP में उछाल देख निवेशकों की नींद उड़ गई 

रेलवे ट्रैफिक पर पड़ा असर

Tiruvallur Railway Station Fire Video: मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा शहर से दूर हुआ। हादसे के बाद आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। यह मालगाड़ी मनाली से तिरुपति इलाके की ओर जा रही थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ‘रेस्क्यू टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है।’ इस हादसे से चेन्नई से और चेन्नई की ओर जाने वाले रेल ट्रैफिक पर असर पड़ा है।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: 82 रुपए लीटर हुई पेट्रोल की कीमत, डीजल के दाम में भी बड़ी राहत, नए दाम हो गए लागू

वायरल हुआ वीडियो

Tiruvallur Railway Station Fire Video: यह पूरा हादसा तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास हुआ। आग पहले मालगाड़ी के एक टैंकर में लगी देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मालगाड़ी के तीन और टैंकर भी आग की चपेट में आ गए। डीजल के टैंकर में लगी आग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से इन टैंकर से आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठ रही हैं। चारों तरफ धुएं के गुबार छाए हुए हैं।