Viral Video: टॉयलेट में बैठे-बैठे कोर्ट की सुनवाई में शामिल शख्स, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, देखें आप भी

Viral Video: टॉयलेट में बैठे-बैठे कोर्ट की सुनवाई में शामिल शख्स, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, देखें आप भी

  •  
  • Publish Date - June 27, 2025 / 05:39 PM IST,
    Updated On - June 27, 2025 / 05:39 PM IST

Viral Video | Photo Credit: X Screengrab

HIGHLIGHTS
  • गुजरात हाईकोर्ट की वीडियो पेशी में व्यक्ति टॉयलेट से हुआ वर्चुअली पेश
  • ब्लूटूथ इयरफोन लगाए हुए कोर्ट से 'लाइव जुड़ा'
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

गुजरात: Viral Video आजकल कोर्ट में पेश का तरीका पहले जैसे नहीं रहा। पहले लोगों को पेशी के लिए कोर्ट जाना पड़ता था, लेकिन अब तकनीक ने इस प्रक्रिया को भी आसान बना दिया है। कई बार देखा जाता है कि आरोपी, वकील या कोई गवाह कोर्ट में पेश नहीं हो पाते। ऐसे में अब कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लेने लगा है। ऐसा ही एक मामला गुजरात के उच्च न्यायालय से सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने वर्चुअल कार्यवाही में भाग लेने कि लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुआ। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा इस वीडियो में एक व्यक्ति शौचालय में बैठा हुआ है., और जाहिर तौर पर खुद हल्का हो रहा है।

Read More: Monalisa Hot Pic: मोनालिसा ने प्रिंटेड मिनी ड्रेस में खूबसूरत वादियों के बीच से शेयर की तस्वीरें 

Viral Video मिली जानकारी के अनुसार, मामला 20 जून का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यायमूर्ति निरजर एस देसाई की पीठ के समक्ष पेशी हुई है। वीडियो की शुरुआत में ‘समद बैटरी’ के नाम से लॉग इन व्यक्ति का क्लोजअप दिखाया गया है, जिसने अपने गले में ब्लूटूथ इयरफ़ोन पहना हुआ है।

Read More: ICC New Powerplay Rules: आईसीसी ने बदला टी-20 क्रिकेट का यह नियम.. जुलाई महीने से खेले जाने वाले मुकाबलों में होगा लागू, जानें आप भी..

जिसके बाद वो अपना मोबाइल दूर रखता है। जिससे यह पता चलता है कि वह शौच के लिए टॉयलेट में बैठा हुआ है। वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि व्यक्ति खुद को साफ कर रहा है। जिसके बाद वो वॉशरूप से बाहर निकलता है और कुछ समय के लिए स्क्रीन से दूर चलते जाता है। फिर वो एक कमरे में दिखाई देता है।

Read More: Love Affair Scandal: राजा रघुवंशी के भाई सचिन की गर्लफ्रेंड का सनसनीखेज आरोप, मंदिर में शादी, बेटा भी हुआ, अब नहीं कर रहा स्वीकार

अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार, वह व्यक्ति एक प्राथमिकी (एफआईआर) को रद्द करने की मांग करने वाले मामले में प्रतिवादी के रूप में पेश हो रहा था। बताया जा रहा है कि वह आपराधिक मामले में शिकायतकर्ता था। पक्षों के बीच सौहार्दपूर्ण समाधान के बाद, अदालत ने एफआईआर को रद्द कर दिया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कोर्ट पेशी का क्या मतलब है?

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कोर्ट पेशी का मतलब है कोर्ट की कार्यवाही में ऑनलाइन माध्यम से भाग लेना, जिसमें व्यक्ति फिजिकली कोर्ट में मौजूद न होकर वर्चुअली उपस्थित होता है।

क्या कोई भी आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट में पेश हो सकता है?

कोर्ट की अनुमति से आरोपी या पक्षकार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हो सकता है, खासकर जब वो किसी कारणवश फिजिकल रूप से उपस्थित नहीं हो सकता।

वायरल वीडियो में कोर्ट पेशी के दौरान क्या अनुचित हुआ?

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति टॉयलेट में बैठा हुआ कोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ा था, जोकि एक अनुशासनहीन और अनैतिक आचरण माना जा सकता है।