Train Wali Chai Ka Video| Photo Credit: IBC24
Train Wali Chai Ka Video: भारत में ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करते हैं। सफर के दौरान लोग थकान मिटाने के लिए ट्रेन में मिलने वाली तो खूब चाव के साथ पीते हैं। अगर आप भी इन्ही में से एक हैं तो ये वीडियो आपके लिए ही है। जीं हां सोशल मीडिया पर एख वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स चाय के बर्तन को वाशरूम में धोते नजर आया।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स शौचालय के जेट स्प्रे से बर्तन को धोता नजर रहा है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स कमेंट कर कह रहे हैं कि, अब से ट्रेन में चाय नहीं पिएंगे”। बता दे कि, कुछ समय पहले एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जिसमें ट्रेन में भोल बेचने वाला शख्स ट्रेन के टॉयलेट के पास प्याज कांटता दिखा था।
▶️ट्रेन के टॉयलेट में जेट स्प्रे से चाय के बर्तन धोता दिखा शख्स, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल#indianrailway | #tealovers | #Trending pic.twitter.com/XXmgcSPfDY
— IBC24 News (@IBC24News) January 24, 2025