सोनू सूद ने मुख्यमंत्री पद को लेकर कही ये बड़ी बात, वीडियो संदेश में बताया कौन लायक

पद के लायक व्यक्ति ही असली मुख्यमंत्री होता है: सोनू सूद ने एक वीडियो में कहा

सोनू सूद ने मुख्यमंत्री पद को लेकर कही ये बड़ी बात, वीडियो संदेश में बताया कौन लायक

A mother's voice won Sonu Sood's heart

Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: January 18, 2022 1:06 am IST

चंडीगढ़, 17 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने सोमवार को एक छोटा वीडियो साझा किया, जिसमें अभिनेता सोनू सूद यह कहते नजर आते हैं कि स्वयं को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने वाले व्यक्ति के बजाय वह व्यक्ति ‘‘असली मुख्यमंत्री’’ होता है, जो इस पद के लायक होता है।

यह भी पढ़ें: बदमाशों की अब खैर नहीं… पुलिस ने बनाई टॉप10 बदमाशों की लिस्ट, जुटाई जा रही जानकारियां

कांग्रेस की पंजाब इकाई ने 36 सेकंड के इस वीडियो को ट्वीट किया है, जिसके अंत में विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की फुटेज दिखाई गई है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: इन दो जिलों के स्कूली बच्चों को साइकिल खरीदने के लिए अब दिए जाएंगे ई- वाउचर, अन्य जिलों के लिए जारी होगा टेंडर

सूद की बहन मालविका सूद सच्चर हाल में कांग्रेस में शामिल हुई हैं। पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है।

वीडियो में सूद यह कहते नजर आते हैं, ‘‘असली मुख्यमंत्री या राजा ऐसा व्यक्ति होता है, जिसे जबरदस्ती कुर्सी पर बैठाया जाए। उसे संघर्ष नहीं करना पड़ता या उसे लोगों को यह बताने की जरूरत नहीं पड़ती कि मैं मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार हूं और मैं इसका हकदार हूं।’’

यह भी पढ़ें: अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंटः धोती-कुर्ता पहनकर बल्लेबाजों ने लगाए चौके-छक्के, संस्कृत में हो रही कमेंट्री

 


लेखक के बारे में