कोलकाता के दमदम स्टेशन पर सुकांत मजूमदार के दौरे के दौरान भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ताओं में हाथापाई

कोलकाता के दमदम स्टेशन पर सुकांत मजूमदार के दौरे के दौरान भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ताओं में हाथापाई

  •  
  • Publish Date - August 10, 2025 / 09:45 PM IST,
    Updated On - August 10, 2025 / 09:45 PM IST

कोलकाता, 10 अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार के शनिवार को कोलकाता के उत्तरी उपनगर स्थित दमदम रेलवे स्टेशन के दौरे के दौरान तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई।

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मजूमदार एक आधिकारिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद स्टेशन परिसर से बाहर निकल रहे थे, तभी तृणमूल कांग्रेस के 100 से अधिक सदस्य एकत्र हो गए और ‘वापस जाओ’ के नारे लगाने लगे।

भाजपा समर्थकों ने जब ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की, तो दोनों पक्षों के बीच बहस हाथापाई में बदल गई।

मौके पर मौजूद पुलिस और आरपीएफ कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रण में किया।

मजूमदार ने कहा, ‘‘यह केंद्र सरकार का कार्यक्रम था और धीरे-धीरे अपने पैरों तले जमीन खिसकने से हताश टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा समर्थकों को डराने-धमकाने की कोशिश की। टीएमसी की भय पैदा करने की चालें अब और नहीं चलेंगी।’’

टीएमसी सदस्य शंख बनर्जी ने दावा किया, ‘‘हम भाजपा के बंगाली विरोधी रवैये और मजूमदार जैसे नेताओं की चुप्पी का विरोध कर रहे थे। जब मजूमदार जा रहे थे, तब हमने नारे लगाए। वह अचानक वापस आए और आरपीएफ से हमें पीटने को कहा। लोगों के सामूहिक विरोध को देखते हुए, भाजपा कार्यकर्ता पीछे हट गए।’’

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप