नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है जो 2017 में अपनी मां की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में वांछित था। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जांचकर्ताओं के अनुसार, द्वारका निवासी आरोपी अनिमेष झा (42) ने कथित तौर पर अपनी मां की हत्या इस संदेह पर की थी कि उसने (मां ने) अपनी संपत्ति उसकी बहन के नाम कर दी है।
उन्होंने बताया कि झा को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसने जांच के दौरान अपना अपराध कथित तौर पर कबूल कर लिया।
जांचकर्ताओं के अनुसार, द्वारका की एक अदालत ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत दर्ज मामले में मुकदमे से बचने के लिए 2024 में झा को भगोड़ा घोषित कर दिया था। उन्होंने बताया कि अंतरिम ज़मानत के बाद आत्मसमर्पण ना करने के कारण वह 2020 से फरार था।
एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार और बृहस्पतिवार की मध्य रात्रि को टीम ने जाल बिछाया और उत्तर प्रदेश में सोनौली के पास नौतन रोड से अनिमेष झा को गिरफ्तार कर लिया।
भाषा अमित पवनेश
पवनेश