मध्य प्रदेश के गुना में निजी विश्वविद्यालय के छात्रावास से कूदकर छात्र ने की आत्महत्या

मध्य प्रदेश के गुना में निजी विश्वविद्यालय के छात्रावास से कूदकर छात्र ने की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - March 21, 2025 / 08:42 PM IST,
    Updated On - March 21, 2025 / 08:42 PM IST

गुना (मप्र), 21 मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश के गुना में एक निजी विश्वविद्यालय के 19 वर्षीय एक छात्र ने शुक्रवार को परिसर में स्थित छात्रावास की पांचवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, छात्र के लैपटॉप में मिले नोट में लिखा है कि उसने किसी के दबाव में आकर बड़ी रकम ऑनलाइन हस्तांतरित कर दी थी।

राघौगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी जुबैर खान ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 33 किलोमीटर दूर जेपी विश्वविद्यालय में हुई और तड़के सवा चार बजे शव मिलने के बाद इसका पता चला।

खान ने बताया, ‘बीई (कम्प्यूटर साइंस) द्वितीय वर्ष के छात्र वैभव वर्मा ने छात्रावास की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका मोबाइल फोन छात्रावास की पांचवीं मंजिल पर मिला। वह कानपुर का रहने वाला था और परिसर में ही छात्रावास में रहता था।’

उन्होंने बताया कि वर्मा के परिजनों के यहां पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

भाषा योगेश देवेंद्र

देवेंद्र