Maharashtra Akola News: सड़क पर पलटी बियर से भरी गाड़ी, लूटने के लिए लोगों में मची होड़

Maharashtra Akola News: अकोला में बियर से भरी गाड़ी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। गाड़ी के पलटते ही पूरी सड़क पर बियर की बोतलें बिखर गई

  •  
  • Publish Date - May 18, 2025 / 02:59 PM IST,
    Updated On - May 18, 2025 / 02:59 PM IST

Maharashtra Akola News/ Image Credit: X Handle

HIGHLIGHTS
  • महाराष्ट्र के अकोला से भी एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है
  • अकोला में बियर से भरी एक गाड़ी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई।
  • लोग 45 डिग्री की गर्मी में बियर लूटते हुए नजर आए।

अकोला: Maharashtra Akola News: आपने देखा होगा कि, जब कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त होता है तो लोग मदद के लिए आगे आते हैं। वहीं अगर जब उस वाहन में रोजमर्रा के जीवन से कोई वस्तु होती है तो लोग उसे लूटने में भी लग जाते हैं। महाराष्ट्र के अकोला से भी एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे। यहां लोग 45 डिग्री की गर्मी में बियर लूटते हुए नजर आए।

यह भी पढ़ें: Bride Refuses to Marry Groom: सगाई के बाद ही सुहागरात मनाना चाहता था दूल्हा, कहा- शादी तक नहीं कर सकता इंतजार, युवती ने किया इंकार तो तोड़ दिया रिश्ता

सड़क पर बियर लूटते नजर आए लोग

Maharashtra Akola News:  दरअसल, अकोला में बियर से भरी एक गाड़ी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। गाड़ी के पलटते ही पूरी सड़क पर बियर की बोतलें बिखर गई, बस फिर क्या था। लोगों ने जैसे ही देखा की सड़क पर बियर की बोतलें बिखरी पड़ी है, तो उन्होंने लूट मचा दी। 45 डिग्री की चिलचिलाती धुप में भी लोग बियर लूटने में लगे रहे। लोगों ने ये नहीं देखा कि, वाहन चालक की हालत कैसी है, सभी लोग बस ज्यादा से ज्यादा बियर लूटने में लगे थे।