पंजाब के फिरोजपुर में एक युवक कोविड-19 से संक्रमित पाया गया

पंजाब के फिरोजपुर में एक युवक कोविड-19 से संक्रमित पाया गया

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 01:38 PM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 01:38 PM IST

फिरोजपुर (पंजाब), 28 मई (भाषा) पंजाब के फिरोजपुर जिले में 25 वर्षीय एक युवक के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और एहतियात के तौर पर उसके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

युवक गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में कार्यरत है और कुछ दिन पहले अस्वस्थ होने के कारण अपने माता-पिता के पास फिरोजपुर आया था।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यहां आने के बाद उसकी जांच कराई गई जिसमें वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।

स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे घर पर ही ‘पृथकवास’ में रखा है।

फिरोजपुर की सिविल सर्जन डॉ. राजविंदर कौर ने बताया कि घबराने की जरूरत नहीं है और सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

कुछ दिन पहले हरियाणा के यमुनानगर की 51 वर्षीय एक महिला मोहाली के एक निजी अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित पाई गई थी।

भाषा राखी नरेश

नरेश