राजस्थान के करौली जिले में एक युवती अपने घर में मृत मिली, हत्या का संदेह

राजस्थान के करौली जिले में एक युवती अपने घर में मृत मिली, हत्या का संदेह

  •  
  • Publish Date - July 18, 2025 / 11:13 PM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 11:13 PM IST

जयपुर, 18 जुलाई (भाषा) राजस्थान के करौली जिले में शुक्रवार को 20 वर्षीय एक लड़की अपने घर में मृत पाई गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना टोडाभीम के पाड़ला गांव में हुई जहां अंतिमा मीणा खाना बना रही थी और उसकी मां किसी काम से घर से बाहर गई थी और जब वह लौटी तो उसने उसे सिर पर चोट के साथ बेहोशी की हालत में पाया।

इसने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है।

पुलिस ने बताया मृतका की मां को एक ऐसे व्यक्ति पर शक है जो उससे शादी करना चाहता था।

इसने बताया कि ‘युवती खाना बना रही थी, तभी आरोपी घर में घुस आया और उस पर किसी वस्तु से वार कर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।’

पुलिस ने बताया कि संदिग्ध आरोपी की तलाश की जा रही है।

भाषा कुंज देवेंद्र

देवेंद्र