Aadhaar Card Service Update / Image Credit: IBC24 File
Aadhaar Card Photo Update: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में आपकी पहचान का सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है। बता दें कि भारत में साल 2010 में आधार कार्ड योजना शुरू हुई थी। अगर तब आपके बच्चे थे और अब अब तक आपकी फोटो नहीं बदली है तो आज ही उसे अपडेट कर लें। UIDAI के अनुसार, 15 साल की उम्र के बाद किसी भी व्यक्ति को अपनी फोटो के साथ आधार की जानकारी अपडेट करना अनिवार्य होता है।
ऑनलाइन चेंज कर सकते हैं आधार कार्ड की फोटो
आधार कार्ड की फोटो में बदलाव के लिए आवेदन करने के पहले इस बात का ध्यान दें, कि जो जानकारी आपने आधार कार्ड बनवाते समय दी थी, जैसे नाम, पता, उम्र, जेंडर, फोन नंबर और ईमेल आईडी को भी ऑनलाइन चेंज कर सकते हैं। वहीं, बायोमेट्रिक विवरण, जैसे फिंगरप्रिंट, आइरिस और फोटोग्राफ को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए अपने पास के आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा और न्यूनतम चार्ज देना होगा।
कैसे बदलें आधार की फोटो