Air India Crash Report: आज सामने आएगी अहमदाबाद विमान हादसे की असल वजह!.. ठीक एक महीने पहले हुई थी 270 लोगों की दर्दनाक मौत

हर कोई जानना चाहता है कि, क्या वजह रही कि विमान टेकऑफ के बाद तेजी से नीचे आ गया और सीधे इमारत से जा टकराया। इस हादसे में बड़े पैमाने पर विदेशी नागरिकों ने भी जान गंवाई थी जबकि गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपानी भी इस प्लेन क्रैश का शिकार हुए थे।

  •  
  • Publish Date - July 11, 2025 / 07:58 AM IST,
    Updated On - July 11, 2025 / 07:58 AM IST

Ahmedabad plane crash AAIB Investigation Report || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • अहमदाबाद विमान हादसे में 270 लोगों की मौत, ड्रीमलाइनर उड़ान के दो मिनट बाद क्रैश।
  • एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने जांच पूरी की, आज सामने आएगी असल वजह।
  • ब्रिटिश नागरिक विश्वास रमेश इमरजेंसी खिड़की से कूदकर हादसे में चमत्कारिक रूप से बचा।

Ahmedabad plane crash AAIB Investigation Report: अहमदाबाद: पिछले महीने के 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास भीषण विमान हादसा सामने आया था।

Read More: Kisan Suicide Rate: छह महीने में 257 किसानों ने की आत्महत्या.. इस भाजपा शासित राज्य में नहीं थम रहा सुसाइड का सिलसिला..

Ahmedabad plane crash में कितनी मौतें हुई थी?

लन्दन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की एक ड्रीमलाइनर फ्लाइट उड़ान टेकऑफ के महज दो मिनट बाद एयरपोर्ट के पास एक रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया था। यह बोईंग विमान एक मेडिकल हॉस्टल में जा गिरा था। इस हादसे में विमान में बैठे 241 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि जमीन पर मौजूद 34 लोगों ने भी अपनी जान गंवाई थी।

किस एजेंसी को सौंपा गया था Ahmedabad plane crash की जाँच का जिम्मा?

इस पूरे हादसे के शुरुआती जांच का जिम्मा एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो को सौंपा गया था जिसकी रिपोर्ट आ चुकी है। बताया जा रहा है कि, जाँच एजेंसी आज भारत के इस सबसे बड़े विमान हादसे से जुड़ी वजहों का खुलासा कर सकता है। हर कोई इन जाँच रिपोर्ट को लेकर उत्सुक है।

Ahmedabad plane crash में कितने विदेशी नागरिकों ने जान गंवाई?

हर कोई जानना चाहता है कि, क्या वजह रही कि विमान टेकऑफ के बाद तेजी से नीचे आ गया और सीधे इमारत से जा टकराया। इस हादसे में बड़े पैमाने पर विदेशी नागरिकों ने भी जान गंवाई थी जबकि गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपानी भी इस प्लेन क्रैश का शिकार हुए थे।

Read Also: Guna Crime News: अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार

Ahmedabad plane crash कितने लोग बचाये गये?

हादसे के बाद सरकार और प्रशासन की तरफ से युद्धस्तर पर राहत और बचाव अभियान चलाया गया था। इस हादसे में विश्वास रमेश नाम का एक ब्रिटिश नागरिक चमत्कारिक रूप से बच निकलने में कामयाब रहा था, वह दुर्घटनाग्रस्त विमान के पिछली सीट पर मौजूद था। उसने बताया था कि, क्रैश के बाद विमान का पिछ्ला हिस्सा इमारत के शुरुआती हिस्से में जा फंसा था जिसके बाद वह इमरजेंसी खिड़की से कूद गया और उसकी जान बच गई।

प्रश्न 1: अहमदाबाद विमान हादसा कब और कहाँ हुआ था?

उत्तर: यह हादसा 12 जून 2025 को गुजरात के अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हुआ था। टेकऑफ के दो मिनट बाद ही एयर इंडिया की ड्रीमलाइनर फ्लाइट एक रिहायशी इलाके में क्रैश हो गई थी।

प्रश्न 2: इस हादसे में कुल कितने लोगों की मौत हुई थी?

उत्तर: इस भयावह हादसे में विमान में सवार 241 यात्रियों की और ज़मीन पर मौजूद 34 लोगों की मौत हुई, कुल 270 लोग जान गंवा बैठे।

प्रश्न 3: इस हादसे की जांच किस एजेंसी ने की थी और रिपोर्ट कब आई?

उत्तर: हादसे की जांच का जिम्मा एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) को सौंपा गया था। रिपोर्ट 11 जुलाई 2025 को सार्वजनिक की गई।