AC Blast in Faridabad || Image- AI Generated
AC Blast in Faridabad: फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद के ग्रीनफील्ड इलाके में उनके घर में आग लगने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह आग एयर कंडीशनर की कम्प्रेशन यूनिट में विस्फोट के बाद लगी जिसके कारण पूरे भवन में भारी धुआं फैल गया।
#WATCH | Faridabad, Haryana: Three members of a family died after a fire broke out in their house in Greenfield, Faridabad
Shalini, a resident of the area, says, “We are their neighbours. We came to know that due to a blast in the AC’s compression, the smoke spread in the whole… pic.twitter.com/9ZGzk1Tr0H
— ANI (@ANI) September 8, 2025
मीडिया से बात करते हुए इलाके की निवासी शालिनी ने कहा, “हम उनके पड़ोसी हैं। हमें पता चला कि एसी के कम्प्रेशन में विस्फोट के कारण पूरी इमारत में धुआं फैल गया। घर में चार लोग थे। तीन की मौत हो गई है। पुलिस मौके पर मौजूद है।” पड़ोसियों के अनुसार, घटना के समय घर के अंदर चार लोग मौजूद थे। तीन की मौत हो गई, जबकि चौथे व्यक्ति की हालत अभी स्पष्ट नहीं है।
AC Blast in Faridabad: घटना के बारे में आगे की जानकारी का इंतज़ार है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। वही इससे पहले अगस्त में हरियाणा के भिवानी के हांसी गेट पर 10 अगस्त की तड़के कई दुकानों में भीषण आग लग गई थी। फायरब्रिगेड डिपार्टमेंट के अनुसार, सुबह 2:30 बजे लगी आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। आग स्कूल बैग बेचने वाली कई दुकानों तक फैल गई और लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।