Acharya Satyendra Das Acharya Satyendra Das
धार-
राजगढ़ थाने पर युवक का शव रखकर हंगामा
युवक के परिजन और रहवासी कर रहे हंगामा
पुलिस ने युवक को उसके साथियों के साथ जुआं खेलते पकड़ा
थाने पहुंचते ही युवक को आया चक्कर
पुलिस ने युवक को अस्पताल लाया,अस्पताल में युवक की हुई मौत
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जवान भी मौजूद
ASP भी पहुंचे राजगढ़ थाने
SP ने घटना की न्यायिक जांच करवाने की बात कही
जगदलपुर-
सर्व आदिवासी समाज का बस्तर बंद का ऐलान
28 मई को बस्तर बंद का ऐलान
बीजापुर के पीडिया मुठभेड़ को लेकर किया ऐलान
मुठभेड़ में मारे गए लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने नहीं बताया नक्सली
पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप
[7:15 PM, 5/21/2024] IBC 24: धार-
खरगोन-
12 किसानों से करीब पांच लाख रुपए की ठगी
कृषि उपकरण,जैविक खाद और बीज के नाम पर ठगी
ठगी का शिकार हुए किसान पहुंचे SP ऑफिस
ऊन थाना क्षेत्र के खोलगांव का मामला
SP ने ऊन थाने के TI को दिए जांच के निर्देश
[6:31 PM, 5/21/2024] IBC 24: पेंड्रा-
दिल्ली- भाजपा नेता शाइना एन.सी. का बयान
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के बयान पर पलटवार
"नाना पटोले को पता नहीं है कि भगवा और केसरिया का महत्व क्या है?
शायद नाना पटोले को नहीं पता है छत्रपति शिवाजी, रामकृष्ण ने भगवा का इस्तेमाल क्यों किया
कांग्रेस पार्टी सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति करती है
जब उनके पास अपनी हार को लेकर कोई जवाब नहीं है तब ऐसा करते हैं।"
श्योपुर- रोजगार सहयक का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा
ट्रैफिक पुलिस के मना करने पर भड़का रोजगार सहायक सतेंद्र जादौन
कार रॉग साइड चलाने को लेकर हुआ ट्रैफिक पुलिस से विवाद
हाई वोल्टेज ड्रामा से सड़क पर देर तक लगा रहा जाम
जिला प्रशासन और मीडिया को जेब में रखने की कर रहा बात
अपने आप को करहल जनपद अध्यक्ष का है रिश्तेदार बता रहा
पुणे कार दुर्घटना मामला | महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, "पुणे में हुई घटना, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, परेशान करने वाली है। मैंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और अब तक क्या हुआ है और क्या कार्रवाई की जाएगी, इसका जायजा लिया है..."
ओडिशा: केंद्रीय मंत्री और संबलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "ओडिशा में भाजपा की लहर चल रही है। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का एक माहौल है। इस बार 21 की 21 लोकसभा की सीटें जीतेंगे और हमें विधानसभा में बहुमत मिलेगा...यह स्पष्ट है..."
भुवनेश्वर: "क्या आप प्रतीक्षारत मुख्यमंत्री हैं?" के जवाब में 5T चेयरमैन और BJD नेता वी.के. पांडियन ने कहा, "... बिल्कुल नहीं, मैं सिर्फ एक पैदल सैनिक के रूप में नवीन बाबू की मदद कर रहा हूं... बीजू बाबू ने कभी नवीन बाबू को तैयार नहीं किया और नवीन बाबू कभी किसी को अपने नक्शेकदम पर चलने के लिए तैयार नहीं करेंगे। वे दिल से लोकतांत्रिक हैं और वे पार्टी को जानते हैं। ओडिशा के लोग वही फैसला करेंगे जो पार्टी और ओडिशा के लोगों के लिए अच्छा होगा।"
अयोध्या: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के बयान पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, "योगी आदित्यनाथ के काम और सफलता को देखकर सभी विरोधी पार्टियां घबरा गई हैं। जनता सब जानती है इसीलिए योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री भी बन गए। जो उन्हें रावण की उपाधि दे रहा है वो स्वयं रावण है। योगी आदित्यनाथ बहुत ही सम्मानित व्यक्ति हैं...उन्हें जिस तरह से अपमानित किया जा रहा है ये हार की बौखलाहट है।"
करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "लोगों में बहुत उत्साह है... आज पूरे प्रदेश में हर क्षेत्र में PM मोदी की नीतियों को समर्थन मिल रहा है। अब लोगों ने इस बात का आंकलन करना शुरू कर दिया है कि दो विचारधाराएं हैं, एक घमंडिया गठबंधन है जिसके नेता भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे हुए हैं... वहीं दूसरी ओर PM मोदी विकसित भारत की बात करते हैं, वे गरीब, महिला, युवा सबकी चिंता करते हैं... हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा की सीटें हम जीतेंगे।"
महाराष्ट्र: पुणे कार एक्सीडेंट मामले को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सीपी कार्यालय में पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
शिवहर, बिहार: केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, "400 पार, फिर एक मोदी सरकार, यह जनता ने संकल्प लिया है और इस संकल्प को हम पूरा करने जा रहे हैं। यह जनता का संकल्प है...4 जून को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी..."
दिल्ली: महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "नाना पटोले वही नेता हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि राम मंदिर अशुद्ध है उसका शुद्धिकरण कराना है क्योंकि आदिवासी समाज से आने वाली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राम मंदिर गई थी। ऐसी घटिया सोच कांग्रेस पार्टी में कूट-कूटकर भरी है। कभी वे आदिवासी समाज का अपमान करते हैं, कभी हिंदुओं का अपमान करते हैं... इनके पूरे गठबंधन का चरित्र हिंदू विरोधी है।"
दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल: महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले के बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कहा, "चीन ने किसी इलाके पर कब्ज़ा नहीं किया है, नाना पटोले चाहे तो हम उन्हें चीनी सीमा पर भेज सकते हैं। वे चाहें तो देखकर आ जाएं..."
नागपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान "PM मोदी के तीसरा कार्यकाल के 6 महीने के भीतर PoK भारत में आ जाएगा" पर महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कल कहा, "...चीन ने जिस तरह से देश की सीमाओं को अतिक्रमण करके रखा है। उस पर योगी आदित्यनाथ क्यों नहीं बोलते? सीता जी का अपहरण करने रावण भी भगवा वस्त्र पहन कर आया था...भगवा रंग के कपड़े पहनकर गलत नीतियों का समर्थन करना ग़लत है।''
जमशेदपुर, झारखंड: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "राम मंदिर का उद्घाटन हुआ तो पूरे देश ने जश्न मनाया, मंदिर का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए था, प्रधानमंत्री को भी होना चाहिए था लेकिन राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाया? क्योंकि वे आदिवासी हैं... अगर भाजपा को 1 भी सीट झारखंड से मिली तो यह दमन और बढ़ेगा... अगर आपने कमल का बटन दबाया तो हेमंत सोरेन को जेल में रहना पड़ेगा लेकिन अगर आपने INDIA गठबंधन का बटन दबाया तो 4 जून को नतीजे आएंगे और 5 जून को हेमंत सोरेन जेल से बाहर आएंगे..."
चंडीगढ़: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "...हरियाणा जो संपन्न राज्य के रूप में जाना जाता था वो आज कर्ज़ में डूब रहा है। तरक्की का रास्ता सरकार भूल गई है...मुझे समझ नहीं आता प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार के कामों के बारे में बात करके वोट मांगने की बजाए कांग्रेस को गाली क्यों देते रहते हैं..."
दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने मथुरापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं जब बंगाल आया तो मैं सबसे पहले संदेशखाली गया, वहां माताओं-बहनों ने जो बताया वह सुनकर दिल व्यथित हो गया। वहां माताओं-बहनों पर अत्याचार हो रहा है, यह सब शेख शाहजहां जैसे गुंडे करते हैं लेकिन ममता दीदी ने कोई कार्रवाई नहीं की। अगर शेख शहाजहां जैसे गुंडे असम में होते तो मैं 10 मिनट में उसका हिसाब कर देता... मैं दीदी(ममता बनर्जी) को कहना चाहता हूं कि अगर वे शाहजहां पर कार्रवाई नहीं सकती तो शाहजहां को मुझे सौंप दें, मैं उसे असम ले जाऊंगा और वहां उसका हिसाब कर दूंगा।"
केंदुझर: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर कहा, "ओडिशा में बहुत संभावनाएं हैं लेकिन यहां के लोगों को इसका जो लाभ मिलना चाहिए था वह नहीं मिला... उन्होंने कहा है कि केंद्र में तो PM मोदी की सरकार बनेगी ही लेकिन ओडिशा में भी भाजपा की सरकार बनेगी और यहां जन्मे व्यक्ति को यहां का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा..."
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मेरी जानकारी में लाया गया कि किर्गिज़स्तान में जो बच्चें मेडिकल की पढ़ाई करने गए हैं, वहां पाकिस्तान के लोगों का स्थानीय लोगों के साथ झगड़ा हुआ और उसमें पाकिस्तान के बच्चें घायल हुए हैं...मैंने अभी वहां(भारत के) बच्चों से बातचीत की है...वे सभी सुरक्षित हैं। हम किर्गिज़स्तान सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं..."
पुरुलिया: पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, "बंगाल में चुनाव के साथ अशांति जुड़ चुकी है। TMC को हटाने के बाद जब भाजपा की सरकार बनेगी तब यहां शांतिपूर्ण चुनाव संभव है...मैं चुनाव आयोग से कहना चाहता हूं कि आगे आने वाले 2 चरणों में सख्ती बरतें..."
#WATCH पुरुलिया: पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, "बंगाल में चुनाव के साथ अशांति जुड़ चुकी है। TMC को हटाने के बाद जब भाजपा की सरकार बनेगी तब यहां शांतिपूर्ण चुनाव संभव है...मैं चुनाव आयोग से कहना चाहता हूं कि आगे आने वाले 2 चरणों में सख्ती बरतें..." pic.twitter.com/7ircfJ97q0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024
दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "मैं देश के लोगों की सेवा करता हूं...हीं है कि मैं राजनीति में सिर्फ इसलिए आऊंगा क्योंकि मैं गांधी परिवार का सदस्य हूं। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैंने किशोरी लाल शर्मा के साथ मैं अपनी मेहनत से लंबे समय के लिए राजनीति में आऊंगा लेकिन इसका मतलब यह नसुल्तानपुर और जगदीशपुर में काम करना शुरू किया। मुझे बहुत खुशी हुई कि वे अमेठी से उम्मीदवार बने हैं..."
#WATCH दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "मैं देश के लोगों की सेवा करता हूं...मैं अपनी मेहनत से लंबे समय के लिए राजनीति में आऊंगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं राजनीति में सिर्फ इसलिए आऊंगा क्योंकि मैं गांधी परिवार का सदस्य हूं। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैंने किशोरी लाल शर्मा के… pic.twitter.com/VAOPS59N8z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024
महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप तय कर दिए हैं। अदालत ने सात धाराओं के तहत आरोप तय किए, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया और मुकदमा चलाने का दावा किया।
पटना: छपरा फायरिंग मामले पर हाजीपुर से LJP (रामविलास) उम्मीदवार और LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "ये चिंताजनक है। चुनाव में इस तरह की हिंसक झड़प उचित नहीं है... जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। चुनाव के समय हर किसी को संयम बरतने की जरूरत है... " सारण लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के बयान पर उन्होंने कहा, "जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन ये समय इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगाने का नहीं है। अगर इस तरह की बातें होंगी तो हमारे पास भी कई तरह के उदाहरण हैं..."
बोकारो (झारखंड): केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "भारत लगातार पहले की अपेक्षा धनवान होता जा रहा है। पंडित जवाहरलाल नेहरू कहते थे कि उनकी सरकार बनी तो वह गरीबी दूर करेंगे। इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और डॉ मनमोहन सिंह जी भी यही कहते थे, आप आंकड़े उठा ले इन्होंने कितनी गरीबी दूर की। इन्होंने गरीबी हटाने की बात सिर्फ की लेकिन किया कुछ नहीं। परन्तु 9 साल में पीएम मोदी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है।"
#WATCH बोकारो (झारखंड): केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "भारत लगातार पहले की अपेक्षा धनवान होता जा रहा है। पंडित जवाहरलाल नेहरू कहते थे कि उनकी सरकार बनी तो वह गरीबी दूर करेंगे। श्रीमती इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और डॉ मनमोहन सिंह जी भी यही कहते थे, आप आंकड़े उठा ले… pic.twitter.com/asnCYANUIo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024
भावनगर, गुजरात: मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रद्युम्न सिंह जाडेजा ने कहा, "बोर्तालाव झील में एक घटना घटी है जिसमें 5 लड़कियां और एक लड़का डूब गए। तलाशी अभियान शुरू हो गया है और 5 लड़कियों को रेस्क्यू कर लिया है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है..."
श्रीनगर: पीएम मोदी के बयान पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और बारामूला लोकसभा सीट से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, "...लोगों ने हिम्मत की और अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल किया। हुकूमत को इसका कोई श्रेय नहीं जाता... अगर वे(भाजपा) इसे धारा 370 के साथ जोड़ना चाहते हैं तो फिर उन्हें इस बात का जवाब देना होगा कि 1990 से पहले जो चुनाव रहे उसमें टर्न-आउट इससे ज्यादा रहा। वो क्यों रहा फिर?... सारे फैसले शाही फरमान की तरह जारी किए जाते हैं... अच्छी बात ये है कि मतदान ही एकमात्र तरीका है अपनी आवाज बुलंद करने का और लोगों ने उसका इस्तेमाल किया।"
संत कबीर नगर (यूपी): सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "ये समाजवादी पार्टी राम भक्तों पर गोली चलाते थे और आज अयोध्या में राम भक्तों पर पुष्प वर्षो हो रही है....अयोध्या को एक फिर से त्रेता युग का गौरव दिलाने का काम कर दिया गया है। जिन आतंकवादियों ने राम मंदिर पर आतंकी हमला किया था इन्होंने उनके मुकदमों को वापस लेने का काम किया था। "
बुरहानपुर-
6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म
दुष्कर्म के बाद हत्या कर खंडहर में फेंका
पुलिस ने आरोपी गौरव को किया गिरफ्तार
आरोपी ने बच्ची का अपरहण कर किया दुष्कर्म
18 मई को आरोपी ने बच्ची का किया था अपरहण
एसपी देवेन्द्र पाटीदार ने किया खुलासा
शिकारपुरा थाना क्षेत्र की घटना
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर बिहार के पुर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...और कुछ बचा है? वे(पीएम मोदी)काम की बात तो करते नहीं हैं सिर्फ तेजस्वी यादव और लालू यादव को गाली देने बिहार आते हैं... हमारे 25 करोड़ नौजवान गतायु हो गए हैं, उन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही है लेकिन पीएम मोदी के मुंह से आवाज नहीं निकलती है... पटना जब डूब रहा था तब प्रधानमंत्री क्यों नहीं आए थे?... "
#WATCH पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर बिहार के पुर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...और कुछ बचा है? वे(पीएम मोदी)काम की बात तो करते नहीं हैं सिर्फ तेजस्वी यादव और लालू यादव को गाली देने बिहार आते हैं... हमारे 25 करोड़ नौजवान गतायु हो गए हैं, उन्हें… pic.twitter.com/NlPhetucCL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024
छिंदवाड़ा
सौंसर तहसील कार्यालय के बाहर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन
तहसील के गेट के अंदर जबरन घुसे ग्रामीण
सौंसर विधायक विजय चौरे के साथ ग्रामीणों ने किया हंगामा
इंतजार कराने को लेकर विधायक हुए नाराज
विरोध कर रही महिलाओं ने फेंकी चूड़ियां
सौंसर और रंगारी में शराब दुकान को लेकर विरोध प्रदर्शन
SDM ने समय पर नहीं लिया ज्ञापन
सूरजपुर -
संयुक्त कार्यालय बिल्डिंग के दो कर्मचारियों रिश्वत लेते वीडियो वायरल
ग्रामीणों से नक्सा और सेटेलमेंट ज़ारी करने के नाम पर मांगे थे पैसे
मानचित्रकार सुरेश कुमार शुक्ला और संत कुमार राजवाड़े रिश्वत लेते वीडियो वायरल
कैमरे पर संत कुमार राजवाड़े ने रूपये लेने की बात कबूली
मानचित्रकार सुरेश शुक्ला कैमरा देख हाथ में रखे, रूपये छुपाते नज़र आए
डिंडौरी- कर्तव्य निभाते शहीद हुए ASI संतोष सिंह
बारिश में गिरे पेड़ को हटाते हुए थे घायल
सड़क जाम ख़त्म करवाने खुद हटा रहे थे सड़क पर गिरे पेड़
अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
एसपी वाहिनी सिंह ने कहा: संतोष सिंह को दिलवाएंगे शहीद का दर्जा।
दुर्ग-
बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर की पिता की हत्या
डंडे से पीट पीटकर की हत्या
मृतक ने अपने छोटे भाई पर चलाई थी लाठी
मृतक मनोरोग बीमारी से था ग्रसित
चोट के निशान से हत्या का हुआ खुलासा
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
नेवई थाना अंतर्गत स्टेशन मरोदा क्षेत्र का मामला
पटना
छपरा फायरिंग मामले में राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य बोलीं
भाजपा के लोग डरे हुए हैं, लोकतंत्र की हत्या की जा रही है
भाजपा वाले गुंडों पर FIR होनी चाहिए
प्रशासन से हमारी मांग है कि इन सभी गुंडों को पकड़कर जेल में डालें
एक उम्मीदवार के तौर पर हमें हर एक बूथ पर जाने का अधिकार है
मैं वहां पोलिंग देखने गई थी, भाजपा के गुंडे अंदर बैठे थे
मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दी गई हैं,मुझ पर जानलेवा हमला हुआ है
INDIA Live News & Updates 21st May 2024: अयोध्या: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के बयान पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, “योगी आदित्यनाथ के काम और सफलता को देखकर सभी विरोधी पार्टियां घबरा गई हैं। जनता सब जानती है इसीलिए योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री भी बन गए। जो उन्हें रावण की उपाधि दे रहा है वो स्वयं रावण है। योगी आदित्यनाथ बहुत ही सम्मानित व्यक्ति हैं…उन्हें जिस तरह से अपमानित किया जा रहा है ये हार की बौखलाहट है।”
#WATCH अयोध्या: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के बयान पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, “योगी आदित्यनाथ के काम और सफलता को देखकर सभी विरोधी पार्टियां घबरा गई हैं। जनता सब जानती है इसीलिए योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री भी बन गए।… pic.twitter.com/xbhMQklPCn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024
INDIA Live News & Updates 21st May 2024: पटना: छपरा फायरिंग मामले पर हाजीपुर से LJP (रामविलास) उम्मीदवार और LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “ये चिंताजनक है। चुनाव में इस तरह की हिंसक झड़प उचित नहीं है… जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। चुनाव के समय हर किसी को संयम बरतने की जरूरत है… ” सारण लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के बयान पर उन्होंने कहा, “जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन ये समय इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगाने का नहीं है। अगर इस तरह की बातें होंगी तो हमारे पास भी कई तरह के उदाहरण हैं…”
#WATCH पटना: छपरा फायरिंग मामले पर हाजीपुर से LJP (रामविलास) उम्मीदवार और LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “ये चिंताजनक है। चुनाव में इस तरह की हिंसक झड़प उचित नहीं है… जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। चुनाव के समय हर किसी को संयम बरतने की… pic.twitter.com/mZiVGpoHlt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024
मुंबई : महाराष्ट्र में 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का इन्तजार अब खत्म हो चुका है। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) आज दोपहर 1 बजे परिणाम घोषित कर दिया है। इसको लेकर सोमवार को एमएसबीएसएचएसई की तरफ से सूचना दे दी गई थी। वहीं अब 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार का रहे हैं कि, उनका कब परिणाम जारी होगा। मीडिया के हवाले से खबर है कि महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12 के बाद 10वीं के भी इस महीने के अनंत में या जून में पहले हफ्ते में जारी कर सकता है।
Maharashtra HSC Result 2024 : महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के परिणाम mahresult.nic.in पर जारी किया है। इसके बाद जब भी 10वीं के परिणाम जारी होंगे उसके भी परिणाम बोर्ड की वेबसाइड mahresult.nic.in पर जारी होगा। परिणाम जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की वेबसाइड पर जाकर अपने नतीजें देख सकते है।
INDIA Live News & Updates 21st May 2024: नई दिल्ली: हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के सम्मान में आज भारत भर में एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया हैं। (State mourning in India today in honor of Iranian President) इस घोषणा के बाद आज उन सभी जगहों पर तिरंगा आधा झुका हुआ रहेगा जहां नियमित ध्वजारोहण होता हैं। एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा कल प्रधानमंत्री ने की थी। इस तरह आज किसी भी तरह के सांस्कृतिक या सार्वजानिक मनोरनजन के कार्यक्रम भी नहीं होंगे।
धार-
राजगढ़ थाने पर युवक का शव रखकर हंगामा
युवक के परिजन और रहवासी कर रहे हंगामा
पुलिस ने युवक को उसके साथियों के साथ जुआं खेलते पकड़ा
थाने पहुंचते ही युवक को आया चक्कर
पुलिस ने युवक को अस्पताल लाया,अस्पताल में युवक की हुई मौत
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जवान भी मौजूद
ASP भी पहुंचे राजगढ़ थाने
SP ने घटना की न्यायिक जांच करवाने की बात कही
जगदलपुर-
सर्व आदिवासी समाज का बस्तर बंद का ऐलान
28 मई को बस्तर बंद का ऐलान
बीजापुर के पीडिया मुठभेड़ को लेकर किया ऐलान
मुठभेड़ में मारे गए लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने नहीं बताया नक्सली
पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप
[7:15 PM, 5/21/2024] IBC 24: धार-
खरगोन-
12 किसानों से करीब पांच लाख रुपए की ठगी
कृषि उपकरण,जैविक खाद और बीज के नाम पर ठगी
ठगी का शिकार हुए किसान पहुंचे SP ऑफिस
ऊन थाना क्षेत्र के खोलगांव का मामला
SP ने ऊन थाने के TI को दिए जांच के निर्देश
[6:31 PM, 5/21/2024] IBC 24: पेंड्रा-
दिल्ली- भाजपा नेता शाइना एन.सी. का बयान
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के बयान पर पलटवार
"नाना पटोले को पता नहीं है कि भगवा और केसरिया का महत्व क्या है?
शायद नाना पटोले को नहीं पता है छत्रपति शिवाजी, रामकृष्ण ने भगवा का इस्तेमाल क्यों किया
कांग्रेस पार्टी सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति करती है
जब उनके पास अपनी हार को लेकर कोई जवाब नहीं है तब ऐसा करते हैं।"
श्योपुर- रोजगार सहयक का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा
ट्रैफिक पुलिस के मना करने पर भड़का रोजगार सहायक सतेंद्र जादौन
कार रॉग साइड चलाने को लेकर हुआ ट्रैफिक पुलिस से विवाद
हाई वोल्टेज ड्रामा से सड़क पर देर तक लगा रहा जाम
जिला प्रशासन और मीडिया को जेब में रखने की कर रहा बात
अपने आप को करहल जनपद अध्यक्ष का है रिश्तेदार बता रहा
पुणे कार दुर्घटना मामला | महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, "पुणे में हुई घटना, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, परेशान करने वाली है। मैंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और अब तक क्या हुआ है और क्या कार्रवाई की जाएगी, इसका जायजा लिया है..."
ओडिशा: केंद्रीय मंत्री और संबलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "ओडिशा में भाजपा की लहर चल रही है। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का एक माहौल है। इस बार 21 की 21 लोकसभा की सीटें जीतेंगे और हमें विधानसभा में बहुमत मिलेगा...यह स्पष्ट है..."
भुवनेश्वर: "क्या आप प्रतीक्षारत मुख्यमंत्री हैं?" के जवाब में 5T चेयरमैन और BJD नेता वी.के. पांडियन ने कहा, "... बिल्कुल नहीं, मैं सिर्फ एक पैदल सैनिक के रूप में नवीन बाबू की मदद कर रहा हूं... बीजू बाबू ने कभी नवीन बाबू को तैयार नहीं किया और नवीन बाबू कभी किसी को अपने नक्शेकदम पर चलने के लिए तैयार नहीं करेंगे। वे दिल से लोकतांत्रिक हैं और वे पार्टी को जानते हैं। ओडिशा के लोग वही फैसला करेंगे जो पार्टी और ओडिशा के लोगों के लिए अच्छा होगा।"
अयोध्या: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के बयान पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, "योगी आदित्यनाथ के काम और सफलता को देखकर सभी विरोधी पार्टियां घबरा गई हैं। जनता सब जानती है इसीलिए योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री भी बन गए। जो उन्हें रावण की उपाधि दे रहा है वो स्वयं रावण है। योगी आदित्यनाथ बहुत ही सम्मानित व्यक्ति हैं...उन्हें जिस तरह से अपमानित किया जा रहा है ये हार की बौखलाहट है।"
करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "लोगों में बहुत उत्साह है... आज पूरे प्रदेश में हर क्षेत्र में PM मोदी की नीतियों को समर्थन मिल रहा है। अब लोगों ने इस बात का आंकलन करना शुरू कर दिया है कि दो विचारधाराएं हैं, एक घमंडिया गठबंधन है जिसके नेता भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे हुए हैं... वहीं दूसरी ओर PM मोदी विकसित भारत की बात करते हैं, वे गरीब, महिला, युवा सबकी चिंता करते हैं... हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा की सीटें हम जीतेंगे।"
महाराष्ट्र: पुणे कार एक्सीडेंट मामले को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सीपी कार्यालय में पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
शिवहर, बिहार: केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, "400 पार, फिर एक मोदी सरकार, यह जनता ने संकल्प लिया है और इस संकल्प को हम पूरा करने जा रहे हैं। यह जनता का संकल्प है...4 जून को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी..."
दिल्ली: महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "नाना पटोले वही नेता हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि राम मंदिर अशुद्ध है उसका शुद्धिकरण कराना है क्योंकि आदिवासी समाज से आने वाली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राम मंदिर गई थी। ऐसी घटिया सोच कांग्रेस पार्टी में कूट-कूटकर भरी है। कभी वे आदिवासी समाज का अपमान करते हैं, कभी हिंदुओं का अपमान करते हैं... इनके पूरे गठबंधन का चरित्र हिंदू विरोधी है।"
दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल: महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले के बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कहा, "चीन ने किसी इलाके पर कब्ज़ा नहीं किया है, नाना पटोले चाहे तो हम उन्हें चीनी सीमा पर भेज सकते हैं। वे चाहें तो देखकर आ जाएं..."
नागपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान "PM मोदी के तीसरा कार्यकाल के 6 महीने के भीतर PoK भारत में आ जाएगा" पर महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कल कहा, "...चीन ने जिस तरह से देश की सीमाओं को अतिक्रमण करके रखा है। उस पर योगी आदित्यनाथ क्यों नहीं बोलते? सीता जी का अपहरण करने रावण भी भगवा वस्त्र पहन कर आया था...भगवा रंग के कपड़े पहनकर गलत नीतियों का समर्थन करना ग़लत है।''
जमशेदपुर, झारखंड: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "राम मंदिर का उद्घाटन हुआ तो पूरे देश ने जश्न मनाया, मंदिर का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए था, प्रधानमंत्री को भी होना चाहिए था लेकिन राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाया? क्योंकि वे आदिवासी हैं... अगर भाजपा को 1 भी सीट झारखंड से मिली तो यह दमन और बढ़ेगा... अगर आपने कमल का बटन दबाया तो हेमंत सोरेन को जेल में रहना पड़ेगा लेकिन अगर आपने INDIA गठबंधन का बटन दबाया तो 4 जून को नतीजे आएंगे और 5 जून को हेमंत सोरेन जेल से बाहर आएंगे..."
चंडीगढ़: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "...हरियाणा जो संपन्न राज्य के रूप में जाना जाता था वो आज कर्ज़ में डूब रहा है। तरक्की का रास्ता सरकार भूल गई है...मुझे समझ नहीं आता प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार के कामों के बारे में बात करके वोट मांगने की बजाए कांग्रेस को गाली क्यों देते रहते हैं..."
दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने मथुरापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं जब बंगाल आया तो मैं सबसे पहले संदेशखाली गया, वहां माताओं-बहनों ने जो बताया वह सुनकर दिल व्यथित हो गया। वहां माताओं-बहनों पर अत्याचार हो रहा है, यह सब शेख शाहजहां जैसे गुंडे करते हैं लेकिन ममता दीदी ने कोई कार्रवाई नहीं की। अगर शेख शहाजहां जैसे गुंडे असम में होते तो मैं 10 मिनट में उसका हिसाब कर देता... मैं दीदी(ममता बनर्जी) को कहना चाहता हूं कि अगर वे शाहजहां पर कार्रवाई नहीं सकती तो शाहजहां को मुझे सौंप दें, मैं उसे असम ले जाऊंगा और वहां उसका हिसाब कर दूंगा।"
केंदुझर: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर कहा, "ओडिशा में बहुत संभावनाएं हैं लेकिन यहां के लोगों को इसका जो लाभ मिलना चाहिए था वह नहीं मिला... उन्होंने कहा है कि केंद्र में तो PM मोदी की सरकार बनेगी ही लेकिन ओडिशा में भी भाजपा की सरकार बनेगी और यहां जन्मे व्यक्ति को यहां का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा..."
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मेरी जानकारी में लाया गया कि किर्गिज़स्तान में जो बच्चें मेडिकल की पढ़ाई करने गए हैं, वहां पाकिस्तान के लोगों का स्थानीय लोगों के साथ झगड़ा हुआ और उसमें पाकिस्तान के बच्चें घायल हुए हैं...मैंने अभी वहां(भारत के) बच्चों से बातचीत की है...वे सभी सुरक्षित हैं। हम किर्गिज़स्तान सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं..."
पुरुलिया: पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, "बंगाल में चुनाव के साथ अशांति जुड़ चुकी है। TMC को हटाने के बाद जब भाजपा की सरकार बनेगी तब यहां शांतिपूर्ण चुनाव संभव है...मैं चुनाव आयोग से कहना चाहता हूं कि आगे आने वाले 2 चरणों में सख्ती बरतें..."
#WATCH पुरुलिया: पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, "बंगाल में चुनाव के साथ अशांति जुड़ चुकी है। TMC को हटाने के बाद जब भाजपा की सरकार बनेगी तब यहां शांतिपूर्ण चुनाव संभव है...मैं चुनाव आयोग से कहना चाहता हूं कि आगे आने वाले 2 चरणों में सख्ती बरतें..." pic.twitter.com/7ircfJ97q0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024
दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "मैं देश के लोगों की सेवा करता हूं...हीं है कि मैं राजनीति में सिर्फ इसलिए आऊंगा क्योंकि मैं गांधी परिवार का सदस्य हूं। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैंने किशोरी लाल शर्मा के साथ मैं अपनी मेहनत से लंबे समय के लिए राजनीति में आऊंगा लेकिन इसका मतलब यह नसुल्तानपुर और जगदीशपुर में काम करना शुरू किया। मुझे बहुत खुशी हुई कि वे अमेठी से उम्मीदवार बने हैं..."
#WATCH दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "मैं देश के लोगों की सेवा करता हूं...मैं अपनी मेहनत से लंबे समय के लिए राजनीति में आऊंगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं राजनीति में सिर्फ इसलिए आऊंगा क्योंकि मैं गांधी परिवार का सदस्य हूं। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैंने किशोरी लाल शर्मा के… pic.twitter.com/VAOPS59N8z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024
महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप तय कर दिए हैं। अदालत ने सात धाराओं के तहत आरोप तय किए, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया और मुकदमा चलाने का दावा किया।
पटना: छपरा फायरिंग मामले पर हाजीपुर से LJP (रामविलास) उम्मीदवार और LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "ये चिंताजनक है। चुनाव में इस तरह की हिंसक झड़प उचित नहीं है... जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। चुनाव के समय हर किसी को संयम बरतने की जरूरत है... " सारण लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के बयान पर उन्होंने कहा, "जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन ये समय इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगाने का नहीं है। अगर इस तरह की बातें होंगी तो हमारे पास भी कई तरह के उदाहरण हैं..."
बोकारो (झारखंड): केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "भारत लगातार पहले की अपेक्षा धनवान होता जा रहा है। पंडित जवाहरलाल नेहरू कहते थे कि उनकी सरकार बनी तो वह गरीबी दूर करेंगे। इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और डॉ मनमोहन सिंह जी भी यही कहते थे, आप आंकड़े उठा ले इन्होंने कितनी गरीबी दूर की। इन्होंने गरीबी हटाने की बात सिर्फ की लेकिन किया कुछ नहीं। परन्तु 9 साल में पीएम मोदी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है।"
#WATCH बोकारो (झारखंड): केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "भारत लगातार पहले की अपेक्षा धनवान होता जा रहा है। पंडित जवाहरलाल नेहरू कहते थे कि उनकी सरकार बनी तो वह गरीबी दूर करेंगे। श्रीमती इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और डॉ मनमोहन सिंह जी भी यही कहते थे, आप आंकड़े उठा ले… pic.twitter.com/asnCYANUIo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024
भावनगर, गुजरात: मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रद्युम्न सिंह जाडेजा ने कहा, "बोर्तालाव झील में एक घटना घटी है जिसमें 5 लड़कियां और एक लड़का डूब गए। तलाशी अभियान शुरू हो गया है और 5 लड़कियों को रेस्क्यू कर लिया है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है..."
श्रीनगर: पीएम मोदी के बयान पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और बारामूला लोकसभा सीट से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, "...लोगों ने हिम्मत की और अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल किया। हुकूमत को इसका कोई श्रेय नहीं जाता... अगर वे(भाजपा) इसे धारा 370 के साथ जोड़ना चाहते हैं तो फिर उन्हें इस बात का जवाब देना होगा कि 1990 से पहले जो चुनाव रहे उसमें टर्न-आउट इससे ज्यादा रहा। वो क्यों रहा फिर?... सारे फैसले शाही फरमान की तरह जारी किए जाते हैं... अच्छी बात ये है कि मतदान ही एकमात्र तरीका है अपनी आवाज बुलंद करने का और लोगों ने उसका इस्तेमाल किया।"
संत कबीर नगर (यूपी): सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "ये समाजवादी पार्टी राम भक्तों पर गोली चलाते थे और आज अयोध्या में राम भक्तों पर पुष्प वर्षो हो रही है....अयोध्या को एक फिर से त्रेता युग का गौरव दिलाने का काम कर दिया गया है। जिन आतंकवादियों ने राम मंदिर पर आतंकी हमला किया था इन्होंने उनके मुकदमों को वापस लेने का काम किया था। "
बुरहानपुर-
6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म
दुष्कर्म के बाद हत्या कर खंडहर में फेंका
पुलिस ने आरोपी गौरव को किया गिरफ्तार
आरोपी ने बच्ची का अपरहण कर किया दुष्कर्म
18 मई को आरोपी ने बच्ची का किया था अपरहण
एसपी देवेन्द्र पाटीदार ने किया खुलासा
शिकारपुरा थाना क्षेत्र की घटना
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर बिहार के पुर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...और कुछ बचा है? वे(पीएम मोदी)काम की बात तो करते नहीं हैं सिर्फ तेजस्वी यादव और लालू यादव को गाली देने बिहार आते हैं... हमारे 25 करोड़ नौजवान गतायु हो गए हैं, उन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही है लेकिन पीएम मोदी के मुंह से आवाज नहीं निकलती है... पटना जब डूब रहा था तब प्रधानमंत्री क्यों नहीं आए थे?... "
#WATCH पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर बिहार के पुर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...और कुछ बचा है? वे(पीएम मोदी)काम की बात तो करते नहीं हैं सिर्फ तेजस्वी यादव और लालू यादव को गाली देने बिहार आते हैं... हमारे 25 करोड़ नौजवान गतायु हो गए हैं, उन्हें… pic.twitter.com/NlPhetucCL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024
छिंदवाड़ा
सौंसर तहसील कार्यालय के बाहर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन
तहसील के गेट के अंदर जबरन घुसे ग्रामीण
सौंसर विधायक विजय चौरे के साथ ग्रामीणों ने किया हंगामा
इंतजार कराने को लेकर विधायक हुए नाराज
विरोध कर रही महिलाओं ने फेंकी चूड़ियां
सौंसर और रंगारी में शराब दुकान को लेकर विरोध प्रदर्शन
SDM ने समय पर नहीं लिया ज्ञापन
सूरजपुर -
संयुक्त कार्यालय बिल्डिंग के दो कर्मचारियों रिश्वत लेते वीडियो वायरल
ग्रामीणों से नक्सा और सेटेलमेंट ज़ारी करने के नाम पर मांगे थे पैसे
मानचित्रकार सुरेश कुमार शुक्ला और संत कुमार राजवाड़े रिश्वत लेते वीडियो वायरल
कैमरे पर संत कुमार राजवाड़े ने रूपये लेने की बात कबूली
मानचित्रकार सुरेश शुक्ला कैमरा देख हाथ में रखे, रूपये छुपाते नज़र आए
डिंडौरी- कर्तव्य निभाते शहीद हुए ASI संतोष सिंह
बारिश में गिरे पेड़ को हटाते हुए थे घायल
सड़क जाम ख़त्म करवाने खुद हटा रहे थे सड़क पर गिरे पेड़
अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
एसपी वाहिनी सिंह ने कहा: संतोष सिंह को दिलवाएंगे शहीद का दर्जा।
दुर्ग-
बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर की पिता की हत्या
डंडे से पीट पीटकर की हत्या
मृतक ने अपने छोटे भाई पर चलाई थी लाठी
मृतक मनोरोग बीमारी से था ग्रसित
चोट के निशान से हत्या का हुआ खुलासा
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
नेवई थाना अंतर्गत स्टेशन मरोदा क्षेत्र का मामला
पटना
छपरा फायरिंग मामले में राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य बोलीं
भाजपा के लोग डरे हुए हैं, लोकतंत्र की हत्या की जा रही है
भाजपा वाले गुंडों पर FIR होनी चाहिए
प्रशासन से हमारी मांग है कि इन सभी गुंडों को पकड़कर जेल में डालें
एक उम्मीदवार के तौर पर हमें हर एक बूथ पर जाने का अधिकार है
मैं वहां पोलिंग देखने गई थी, भाजपा के गुंडे अंदर बैठे थे
मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दी गई हैं,मुझ पर जानलेवा हमला हुआ है