सड़क हादसे में मशहूर अभिनेत्री की मौत, घर लौटते समय ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, शोक की लहर
सड़क हादसे में मशहूर अभिनेत्री की मौत, घर लौटते समय ट्रैक्टर ने मारी टक्करः Actress Kalyani Kurale-Jadhav died in a road accident
कोल्हापुर : Actress Kalyani Kurale-Jadhav died मराठी टेलीविजन अभिनेत्री कल्याणी कुराले-जाधव की यहां एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
Actress Kalyani Kurale-Jadhav died उन्होंने बताया कि कोल्हापुर जिले में कल्याणी कुराले (32) की मोटरसाइकिल को कंक्रीट मिक्सर ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि टीवी धारावाहिक ‘तुझ्यात जीव रंगला’ में नजर आने वाली कल्याणी कुराले-जाधव शनिवार देर शाम घर जा रही थीं, तभी सांगली-कोल्हापुर राजमार्ग पर हलोंदी चौराहे के पास हादसा हो गया।
Read More : इस राजकुमारी ने 5 हजार करोड़ के लिए छोड़ दिया राजकुमार..! अब करने जा रही ऐसा काम
कोल्हापुर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’

Facebook



