अभिनेत्री नीना गुप्ता की आत्मकथा का विमोचन 14 जून को होगा

अभिनेत्री नीना गुप्ता की आत्मकथा का विमोचन 14 जून को होगा

  •  
  • Publish Date - May 21, 2021 / 11:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली 21 मई (भाषा) दिग्गज अभिनेत्री एवं निर्देशक नीना गुप्ता की आत्मकथा ‘सच कहूं तो’ का विमोचन 14 जून को होगा।

इस पुस्तक के प्रकाशक पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया ने शुक्रवार को यह ऐलान किया।

नीना ने अपनी इस आत्मकथा में नयी दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में बिताए हुए दिनों से लेकर 1980 के दशक में मुंबई जाने तक के संघर्ष के बारे में विस्तार से चर्चा की है। इसके अलावा उन्होंने इस बारे में भी खुलकर अपने अनुभवों के बारे में बताया है कि किस तरह उन्होंने अकेले अपनी बेटी की परवरिश की।

प्रकाशक ने एक वक्तव्य में कहा, ‘ नीना ने पुस्तक में जीवन की उपलब्धियों, अपारंपरिक गर्भधारण और बॉलीवुड में अपनी दूसरी पारी के बारे में भी खुलकर अपने अनुभव साझा किए हैं।’

दिग्गज अभिनेत्री ने आत्मकथा में कास्टिंग काउच, फिल्म उद्योग की राजनीति के अलावा जिंदगी के अन्य पहलुओं के बारे में भी बताया है।

नीना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट कर पुस्तक के विमोचन की तारीख के बारे में जानकारी दी।

नीना ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘मैंने सोचा कि इस समय जब हम एक बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। हम निराश और घबराएं हुए हैं, ऐसे समय में शायद मेरी पुस्तक आपको कुछ सुकून दे सके।’

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश