थियेटर के बाहर खूब हुई पिटाई, फिल्म Adipurush का दिया निगेटिव रिव्यू तो भड़के फैंस, देखें Video..

  •  
  • Publish Date - June 16, 2023 / 05:47 PM IST,
    Updated On - June 16, 2023 / 05:50 PM IST

Man thrashed because of Adipurush film

हैदराबाद: दक्षिण सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेननकी फिल्म आदिपुरुष शुक्रवार 16 जून यानी आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। (Adipurush Download Link Telegram) फिल्म आदिपुरुष को लेकर पूरे भारत में लोगों में काफी उत्साह था यही वजह थी फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों की तरफ बढ़ चली। सभी फैंस की तरह प्रभास के भी फैंस अपने अभिनेता को इस फिल्म में देखकर काफी उत्साहित रहे।

हनुमान जी की सीट पर बैठना पड़ा महँगा, दर्शकों ने कर दी जमकर पिटाई, पहुंचा था ‘आदिपुरुष’ देखने..

फिल्म को लेकर दर्शकों में मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ दर्शकों ने बताया की यह फिल्म धार्मिक कहानी पर आधारित है इसलिए भी काफी अहम है तो वहीं कुछ दर्शकों को यह सिर्फ एक कार्टून फिल्म नजर आई। हैदराबाद के प्रसाद आईमैक्स थियेटर में फिल्म देखने आए दर्शक ने मीडिया से बात करते हुए आदिपुरुष फिल्म के लिए नेगेटिव रिव्यू दे दिया जिसे सुनकर वहां मौजूद प्रभास के फैंस भड़क गए। (Adipurush Download Link Telegram) फिल्म आदिपुरुष और अभिनेता प्रभास पर खराब कमेंट करने के चलते शख्स की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी, हालाँकि वहां खड़े लोगों ने बीच बचाव किया और फिर शख्स को मुश्किल से भीड़ से अलग किया।

‘आदिपुरुष’ देखने पहुंची भगवान श्रीराम की सेना, सुग्रीव, अंगद और हनुमान की हुई धांसू एंट्री

वही अब लोगों के इस वीडियो पर भी कमेंट आ रहे है। लोगो ने मारपीट करने वाले फैंस को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। (Man thrashed because of Adipurush film) वही कई लोगों ने कहा की ऐसे हंगामा करने वाले फैंस पर तत्काल एफआईआर होनी चाहिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें