Aditya-L1 Mission2023: पहली बार मंगल मिशन का कारनामा, धरती से 9.2 लाख किमी दूर पहुंचा आदित्य-एल1

  •  
  • Publish Date - September 30, 2023 / 07:58 PM IST,
    Updated On - September 30, 2023 / 07:58 PM IST

ISRO Solar Mission 2023:भारत के सूर्य मिशन को लेकर इसरो ने शनिवार (30 सितंबर) को बड़ी जानकारी दुनिया से साझा की है। इसरो ने ट्वीट कर बताया कि आदित्य-एल1 मिशन के तहत भेजा गया अंतरिक्ष यान पृथ्वी के प्रभाव क्षेत्र से सफलतापूर्वक निकलकर 9.2 लाख किलोमीटर से ज्यादा की अपनी दूरी तय कर चुका है।

यह भी पढ़ेंः #IBC24MindSummit : किसी को भी राजनीति के मैदान में टिकने नहीं देंगे सीएम भूपेश बघेल, CM Bhupesh से खास बातचीत 

इसरो ने आदित्य-एल1 मिशन की जानकारी देते हुए कहा कि अब ये यान सन-अर्थ लैग्रेंज प्वाइंट 1 (एल1) की ओर अपना रास्ता तलाश रहा है। ट्वीट में कहा गया है कि ये लगातार दूसरी बार है, जब इसरो किसी अंतरिक्ष यान को पृथ्वी के प्रभाव क्षेत्र के बाहर भेज सका। पहली बार ऐसा मंगल ऑर्बिटर मिशन के दौरान किया गया था।

यह भी पढ़ेंः Indore Metro: इंदौर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान, 6KM मेट्रो का ट्रायल उद्घाटन