बिहार के बाद राजग तमिलनाडु में भी शानदार जीत दर्ज करेगा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

बिहार के बाद राजग तमिलनाडु में भी शानदार जीत दर्ज करेगा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

  •  
  • Publish Date - November 15, 2025 / 08:41 PM IST,
    Updated On - November 15, 2025 / 08:41 PM IST

विरुधुनगर (तमिलनाडु), 15 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के तमिलनाडु प्रदेश प्रमुख नैनार नागेन्द्रन ने शनिवार को दावा किया कि बिहार के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 2026 के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करेगा।

नैनार ने कहा कि बिहार चुनाव के परिणाम केंद्र की भाजपा सरकार और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सुशासन की मान्यता है तथा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर गलत सूचना फैलाने वालों को खारिज किया गया है।

नागेन्द्रन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमें बिहार में भारी जीत की उम्मीद नहीं थी। यह हमारे गठबंधन के लिए एक बड़ी जीत है। वहां राजग की भारी जीत के बाद तमिलनाडु में हमारा गठबंधन अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में शानदार जीत सुनिश्चित करेगा।’

उन्होंने ‘पीएम श्री’ जैसी केंद्र प्रायोजित योजनाओं का विरोध करने के लिए मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की आलोचना की और कहा कि यदि राज्य सरकार लोगों के हित में विचार करे और कार्य करे तो लोगों को लाभ होगा।

नागेन्द्रन ने पूछा, ‘जब पड़ोसी राज्य केरल ने अपने लोगों की भलाई के लिए ‘पीएम श्री’ योजना को स्वीकार कर लिया है तो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को इस योजना को स्वीकार करने से कौन रोक रहा है?’

भाषा

शुभम रंजन

रंजन