इंडिया- पाकिस्तान मैच के बाद विदेश में बढ़ रहा तनाव! 27 लोग गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

Two communities clash in Britain over India vs Pakistan: इंडिया- पाकिस्तान मैच के बाद विदेश में बढ़ रहा तनाव! 27 लोग गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - September 19, 2022 / 07:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

Two communities clash in Britain over India vs Pakistan: लंदन। भारत में हिंदू-मुस्लिमों के बीच तनाव की खबरें आती रहती हैं, लेकिन अब ब्रिटेन से भी ऐसे तनाव की खबर आई है। 28 अगस्त को हुए भारत पाक एशिया कप मैच के बाद से इंग्लैंड के लीसेस्टर शहर में दोनों समुदायों के बीच तनाव है। हिंसा व तनाव की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। लीसेस्टर पुलिस ने हिंसा के मामले में अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया है और शांति की अपील की, लेकिन तनाव कायम है। ब्रिटेन के इस शहर में अशांति व गड़बड़ी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। शनिवार को पूर्वी इंग्लैंड स्थित लीसेस्टर में फिर उपद्रव हुआ।

ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज ने अधिकारियों को दी सख्त हिदायत, कहा- “शिकायत मिली तो नौकरी करने लायक नहीं बचोगे”

Two communities clash in Britain over India vs Pakistan: सोशल मीडिया में जारी रिपोर्टों में दावा किया गया कि ताजा हिंसा एक विरोध मार्च के कारण फैली। इसके वीडियो फुटेज में पुलिस को भीड़ को लोगों को रोकने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है। इसी दौरान कांच की बोतलें फेंकी गईं और कुछ लोगों लाठियां और डंडों लेकर सड़क पर नजर आए। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इलाके में शांति बहाल करने के प्रयास जारी हैं। बड़ी संख्या में लोगों की तलाशी ली गई है। हिंसा और नुकसान की कई घटनाएं सामने आई हैं। इनकी जांच की जा रही है। वीडियो फुटेज में लीसेस्टर के मेल्टन रोड पर एक धर्मस्थल के बाहर एक व्यक्ति को झंडा खींचते हुए दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें- “जहां जा रहा हूं, वहां दिखाई दे रहा बीजेपी के खिलाफ आक्रोश” जानें किस सांसद ने जनता के बीच कही ये बात

Two communities clash in Britain over India vs Pakistan: पुलिस ने कहा है कि हिंसा या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 28 अगस्त को दुबई में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान लीसेस्टर में हिंदू-मुस्लिम के बीच तनाव फैल गया था। उसके बाद से तनाव व हिंसा की छुटपुट घटनाएं जारी हैं। लीसेस्टर पुलिस ने एक बयान में कहा “पुलिस को हिंसा और क्षति की कई घटनाओं की सूचना दी गई है और जांच की जा रही है। हमें लीसेस्टर में मेल्टन रोड पर एक धार्मिक इमारत के बाहर एक व्यक्ति द्वारा झंडा खींचते हुए एक वीडियो प्रसारित होने की जानकारी है। घटना की जांच कराई जाएगी। हम स्थानीय समुदाय के नेताओं के समर्थन से बातचीत और शांति का आह्वान करना जारी रखते हैं। हम अपने शहर में हिंसा या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें