उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद धनखड़ ने सामान पैक करना शुरू किया

उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद धनखड़ ने सामान पैक करना शुरू किया

  •  
  • Publish Date - July 23, 2025 / 07:17 PM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 07:17 PM IST

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देकर सभी को आश्चर्यचकित करने वाले जगदीप धनखड़ ने अपना सामान पैक करना शुरू कर दिया है और जल्द ही वह उपराष्ट्रपति एन्क्लेव खाली करेंगे। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पूर्व उपराष्ट्रपति होने के नाते वह सरकारी बंगले के हकदार हैं।

सूत्रों ने बताया कि धनखड़ दंपति ने मंगलवार को अपना सामान पैक करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह अपने सरकारी आवास को खाली करेंगे।

धनखड़ (74) पिछले साल अप्रैल में संसद भवन परिसर के निकट चर्च रोड पर नवनिर्मित उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में स्थानांतरित हो गए थे।

उपराष्ट्रपति एन्क्लेव का निर्माण सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत किया गया था। वह लगभग 15 महीने तक उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में रहे।

शहरी विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा, ‘‘उन्हें (धनखड़ को) लुटियंस दिल्ली या किसी अन्य क्षेत्र में टाइप-8 बंगला देने की पेशकश की जाएगी।’’

टाइप-8 बंगला आमतौर पर वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों या राष्ट्रीय दलों के अध्यक्षों को आवंटित किया जाता है।

धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सोमवार को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था।

भाषा

देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल