32 साल बाद नक्सलियों से मुक्त हुआ छत्तीसगढ़ से लगा ये क्षेत्र, ग्रामीण बोले अब दोबारा नहीं हो पाएगा ऐसा

तीन दशक बाद बूढ़ा पहाड़ नक्सलियों से मुक्त After three decades, Budha Pahar freed from Naxals

  •  
  • Publish Date - September 19, 2022 / 01:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

Budha Pahar freed from Naxals:

Budha Pahar freed from Naxals: रांची, 18 सितंबर। झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर लातेहार एवं गढ़वा जिले में स्थित बूढ़ा पहाड़ को लगभग 32 वर्षों बाद एक बार फिर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कब्जे से मुक्त करा लिया है ।

झारखंड पुलिस के महानिदेशक नीरज सिन्हा ने रविवार को लातेहार और गढ़वा जिलों में फैले बूढ़ा पहाड़ की चोटी पर पहुंच कर 32 वर्षों बाद नक्सलियों से पूरी तरह मुक्त हुए एवं सुरक्षा बलों के कब्जे में आये बूढ़ा पहाड़ के ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि अब उन्हें कभी दोबारा नक्सलियों के आतंक के साये में नहीं रहना होगा साथ ही उन्होंने क्षेत्र में नक्सलियों के सफाये के लिए लंबे समय तक चले ‘ऑपरेशन ऑक्टोपस’ में शामिल सुरक्षा बलों को सम्मानित किया।

read more:  पहलवान बजरंग पुनिया ने रचा इतिहास, बने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ऐसा करने वाले पहले भारतीय

Budha Pahar freed from Naxals: झारखंड पुलिस के प्रवक्ता अमोल विष्णुकांत होमकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नक्सलियों के पूरी तरह सफाये के बाद पहली बार शुक्रवार को बूढ़ा पहाड़ पर सुरक्षा बलों के शिविर पर एमआई हेलीकॉप्टर उतारे गये।

होमकर ने बताया कि बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से मुक्त कराने के बाद उसकी चोटी पर सुरक्षा बलों का शिविर स्थापित कर लिया गया है। अब वहां जवानों को रसद और दूसरे सामान की आपूर्ति हेलीकॉप्टर और दूसरे साधनों से की जायेगी।

read more:  Raipur Airport Beating Video : लड़कियों ने लड़के को पीटा | पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद…

सिन्हा ने कहा कि अब सुरक्षा बलों की सहायता से क्षेत्र में आम लोगों के लिए सड़कें, अस्पताल एवं अन्य आवश्यक मूलभूत संरचनाएं निर्मित की जायेंगी।