Afzal Ansari on ganja and bhang
Afzal Ansari on Lok Sabha elections 2024 : नई दिल्ली। भारत की सभी राजनीतिक पार्टियां आगामी लोकसभा की तैयारियों में जुट गईं हैं। एनडीए और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ लगातार बैठक कर चुनाव की रणनीति पर मंथन कर रही है। ऐसे में तमात नेताओं की नजर भी लोकसभा चुनाव पर टिकी हुई है। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद अफजाल अंसारी का पहला बयान सामने आया है।
Afzal Ansari on Lok Sabha elections 2024 : अफजाल अंसारी ने मीडिया को बताया कि दिसंबर 2024 में सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में अफजाल अंसारी को कुछ शर्तों के साथ संसद सदस्यता को बहाल किए जाने का आदेश पारित किया रहा।सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद लोकसभा के स्पीकर ने 11 जनवरी को अधिसूचना जारी कर कुछ शर्तों के साथ उनकी संसद सदस्यता बहाल कर दिया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद अफजाल अंसारी अब चुनावी मोड में भी आ गए हैं। अफजाल के अनुसार वह लोगों से मिलकर आगामी 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर वोटरों की सियासी नब्ज टटोल रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद अफजाल अंसारी का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 2019 के बाद एक दिन भी सरकार ने चैन की रोटी खाने नहीं दी। अफजाल ने कहा कि जनता का अभूतपूर्व समर्थन और ऊपर वाले की कृपा है कि मैं जीवित हूं। मेरी जगह कोई दूसरा होता तो हतोत्साहित होकर प्राण त्याग देता। अफजाल अंसारी ने कहा कि मैं दूसरी मिट्टी का बना हूं। अत्याचार और जुल्म के बल पर मुझे हराया नहीं जा सकता। अब मैं चुनाव लड़ने के योग्य हो चुका हूं और चुनाव लड़ने की इच्छा भी है। अंसारी के इन बयानों से ऐसा लग रहा है कि अब वे आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी कर रहे हैं।